दिल्ली: कोरोना के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा को 22 मार्च से रोक दिया गया था. अब 169 दिन बाद 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से बहाल की जायेगी. रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत मेट्रो में तैयारियों का जयाज़ा लेने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिसके तहत 7 सितंबर को सबसे पहले येलो लाइन जो कि समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के रूट पर चलती है, उसे खोला जायेगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यात्रा के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा. स्टेशन में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है और यात्री को साथ लाने वाले सामान को भी सैनिटाइज़ कराना होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिये मार्किंग की गई हैं पूरे स्टेशन पर. यात्रा के लिये टोकन का इस्तेमाल नहीं होगा. मेट्रो कार्ड भी ऑनलाइन ही रिचार्ज होगा. सारा ट्रांजेक्शन कैशलेस होगा. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होगी. दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है ऐसे में मेट्रो खोलना दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा.
कैलाश गहलोत का कहना है कि सभी चीजें धीरे धीरे अनलॉक हो रही हैं. हमेशा के लिये इन्हें बंद नहीं रखा जा सकता. इसलिये मेट्रो को भी शुरू करना ही था हालांकि सभी सावधानियां बरती जायेंगी और सख्ती से नियमों का पालन करना होगा. लोगों से भी अपील है कि ज़रूरी हो तभी यात्रा करें साथ ही सभी नियमों का पालन करें.
क्या हैं DMRC की तैयारियां-
1- मेट्रो को फिलहाल दो शिफ्टों में 8 घन्टे के लिये चलाया जायेगा. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक. 57 मेट्रो ट्रेन, 462 ट्रिप करेंगी.
2- केवल चिन्हित दरवाज़ों से ही प्रवेश और निकासी संभव होगा. यात्रियों की भीड़ को प्रबंधित करने के लिये हर स्टेशन पर केवल 1 या 2 गेट ही एंट्री एग्जिट के लिये खोले जाएंगे. इसकी जानकारी DMRC की वेबसाइट से ले सकते हैं.
3- नए नियमों के साथ सुचारूरूप से मेट्रो चलाने के लिये DMRC में 1000 अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की है.
4- यात्रियों को गैर ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही 'ब्रेक द पीक' का फार्मूला अपनाने की सलाह दी गई है. जिसका मतलब है यात्रा के समय को इस तरह से तय करना ताकि एक ही समय मे मेट्रो ज़्यादा भीड़ न हो जैसा की अमूमन पीक ऑवर्स में देखने को मिलता है.
5- यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
6- यात्रा के लिये स्मार्ट कार्ड अनिवार्य है. सभी ट्रांजेक्शन कैशलेस होगा.
7- लोगों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है. मेटल से बने सामान जैसे वॉटर बॉटल को साथ रखने से बचने के लिये कहा गया है ताकि चेकिंग जल्दी की जा सके.
8- सुरक्षा कारणों के चलते 30ml से ज़्यादा मात्रा वाले हैंड सैनिटाइजर को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसलिये यात्रियों को पॉकेट साइज़ हैंड सैनिटाइजर के साथ ही यात्रा करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें.
कंगना रनौत का संजय राउत पर पलटवार, बोलीं- आप महाराष्ट्र नहीं हैं, मुझे बोलने की पूरी आजादी