नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल निगम की यलो लाइन पर शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 9 बजे तक रख-रखाव कार्य के कारण मेट्रो सेवा बाधित है. इस बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से विश्वविद्यालय के बीच सिंगल लाइन पर ही मेट्रो चल रही है. डीएमआरसी द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 9 बजे दौरान समयपुर बादली से दिल्ली विश्वविद्यालय और केंद्रीय सचिवालय से हुडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवा पहले की तरह जारी रहेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय से केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा भी 8 से 18 मिनट के समय अंतराल पर जारी है.
9 बजे के बाद सर्विस होंगी सामान्य
इस बीच यात्रियों की जानकारी के लिए मेट्रो के अंदर व स्टेशन पर मेट्रो बदलने और गंतव्य तक पहुंचने की जानकारी देने के लिए घोषणा भी कराई जा रही है. वहीं मेंटेनेंस वर्क खत्म होने के बाद रविवार की सुबह 9 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप हो जाएंगी.
यात्रियों को नहीं होगी ज्यादा परेशानी
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक यलो लाइन के ट्रैक पर मेंटेनेंस चल रही है जिसकी वजह से शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 9 बजे तक ही इस रूट पर सर्विस बाधित है जबकि दूसरी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है. यात्रियों को काफी कम परेशानी हो रही है क्योंकि संडे को लोग मेट्रो में कम सफर करते हैं और इस समय तो वैसे भी कोविड की स्थिति के कारण मेट्रो में सामान्य से कम भीड़ देखने को मिल रही है.
इसलिए चुना ये समय
डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) से मिली ऑफिशियल जानकारी के अनुसार रविवार को यात्रियों को इस मेंटेनेंस वर्क की वजह से कुल मिलाकर 8 से 18 मिनट के बीच इंतजार करना पड़ सकता है. रविवार होने की वजह से यात्री भी कम होते हैं, ऐसे में डीएमआरसी मेंटेनेंस वर्क लिए यह समय चुना है.
ये भी पढ़ें
TMC या फिर BJP, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में किसे मिलेगा मतुआ समुदाय के वोटरों का साथ?