Fire in Delhi: लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आग (Fire) लगने की समस्या आम हो गई है. हाल ही में दिल्ली के मुंडका इलाके में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार देर रात दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक (North Block) में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है.
फिलहाल आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पा लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बताया गया कि आग लगने की घटना नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में घटित हुई. जिसके बाद आग की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की ओर से तेजी दिखाते हुए 7 दमकल वाहन भेजे गए, जिसने आग पर काबू पा लिया है.
टेलीफोन एक्सचेंज रूम में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना मंगलवार देर रात 12 बजकर 18 मिनट पर गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज रूम में हुई थी. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय के टेलीफोन एक्सचेंज के कमरा नंबर 82 ए, बी से आग लगने की सूचना मिली थी.
दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दमकल विभाग (Fire Department) के एक अधिकारी के अनुसार आग(Fire) की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार देर रात तकरीबन 1 बजकर 5 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया था. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
National Herald case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, कोविड संक्रमण है वजह