Delhi Minor Girl Rape Case: दिल्ली पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुराड़ी इलाके में स्थित शक्ति एनक्लेव में रहने वाले प्रेमोदय खाखा (51) और उसकी पत्नी सीमा रानी (50) के रूप में हुई है. मामला 13 अगस्त को दर्ज किया गया था.


मामला सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारी को निलंबित कर दिया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने आज शाम 5:00 बजे तक मुख्य सचिव से इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी. ऐसी खबरें थीं कि आरोपी अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी के ओएसडी के तौर पर तैनात था. इस बीच मंत्रालय ने कहा है कि आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को आतिशी के पदभार संभालने के तुरंत बाद हटा दिया गया था.


'मेरे साथ अधिकारी ने नहीं किया काम'
इस संबंध में दिल्ली बाल विकास मंत्री आतिशी का कहना है कि ये बिल्कुल झूठी बात है कि वे मेरे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) रहे हैं. उन्होंने कभी मेरे साथ ओएसडी के रूप में काम नहीं किया. 


तेजी से काम करे पुलिस- आतिशी 
वहीं, नाबालिग के साथ हुए रेप को लेकर मंत्री ने कहा, "यह हैरान करने वाली घटना है कि आरोपी महिला और बाल विकास विभाग में तैनात था. यह चिंताजनक है कि उस पर नाबालिग के साथ रेप के आरोप लगे हैं. मुझे उम्मीद के पुलिस मामले में तेजी से कानून कार्रवाई करेगी. "


उन्होंने कहा कि जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने संबंधित अधिकारी को आरोपी अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया.


मंत्रालय द्वारा जारी एक चिठ्ठी के मुताबिक उन्हें मंत्री के ओएसडी पद से 10 मार्च 2023 को हटा दिया गया था, जबकि आतिशी ने 9 मार्च 2023 को मंत्रालय का पदभार संभाला था. आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को 29 मार्च 2022 को तत्कालीन महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत का ओएसडी नियुक्त किया गया था. आरोपी अधिकारी वर्तमान में केवल दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर ही नियुक्त था.


यह भी पढ़ें- 'तलाक के बाद भी उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कर सकती है पत्नी, लेकिन जरूरी है कि...', बोला गुजरात हाईकोर्ट