Delhi News: दिल्ली (Delhi) के विकास मंत्री गोपाल राय (Development Minister Gopal Rai) ने गुरुवार को दिल्ली के गांव के विकास को लेकर दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड (Delhi Rural Development Board) के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान दिल्ली सचिवालय में आज दिल्ली के गांव के विकास से सम्बंधित कार्यों के लिए एक विशेष कैंप लगाने का निर्णय लिया गया.


बैठक में सभी उपस्थित कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित परियोजनाओं से संबंधित फाइलों को साथ लेकर आए, ताकि मौके पर ही उसका निपटारा  किया जा सके. बैठक के बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांव से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए स्पेशल कैम्प आज दिल्ली सचिवालय में लगाया जाएगा.


स्पेशल कैंप के जरिए होगा समस्याओं का समाधान


यह स्पेशल कैंप दिल्ली के गांव के विकास कार्यो से सम्बंधित चल रही परियोजनाओं और लंबित प्रस्तावों के मौके पर निपटान या अनुमोदन के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस स्पेशल कैंप के दौरान सभी संबंधित विभाग जैसे विकास विभाग, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड, एमसीडी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे. जिससे कि दिल्ली के सभी गांव में सड़कों, नालियों, जल निकास, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य से सम्बंधित परियोजनाओं का कार्य जल्द से जल्द किया जा सके.


किस तरह का होगा ये कैंप?


मंत्री गोपाल राय (Development Minister Gopal Rai) ने बताया कि स्पेशल कैंप का आयोजन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर किया जाएगा. जिसके अंतर्गत 7 काउंटर स्थापित किए जाएंगे और प्रत्येक काउंटर पर 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों और एजेंसियों की ओर से निपटाया जाएगा. इसके साथ ही सभी कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिए गए है कि वे पर्याप्त कर्मचारियों के साथ सभी लंबित परियोजनाओं के प्रस्तावों से सम्बंधित फाइलों पर कार्य करने के लिए उपस्थित रहें.


इसे भी पढ़ेंः
Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के घर जाकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बनने की दी बधाई, कहा- भारत ने इतिहास रच दिया


Presidential Election 2022: नालंदा के छोटे से गांव से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का सफर, जानिए यहां तक कैसे पहुंचे यशवंत सिन्हा