Delhi: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करने की अपील की
Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करने की अपील की है.
![Delhi: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करने की अपील की Delhi Minister Gopal Rai writes to Nirmala Sitharaman urging her to reduce GST on single-use plastic alternatives ANN Delhi: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करने की अपील की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/58a0adef59ab8d801037b005f7c8689b1657648263_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Single-Use Plastic in Delhi: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के विकल्पों के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर जीएसटी (GST) दरों को कम करने के लिए पत्र लिखा. इस पत्र में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण (Pollution) को बढ़ावा देने में सिंगल यूज प्लास्टिक एक अहम भूमिका निभाता रहा हैं. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है.
गोपाल राय ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन भी किया, ताकि आम जनता के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहन दिया जा सके. मेले के अंतिम दिन राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान सभी पैनेलिस्ट से चर्चा करते हुए यह देखा गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर काम कर रहे उत्पादकों और स्टार्ट-अप्स को कच्चे माल के लिए अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है. जहां एक ओर प्लास्टिक उत्पादों पर आयत शुल्क 10 से 20 प्रतिशत के बीच है वही दूसरी ओर बायो प्लास्टिक और स्थाई विकल्प पर यहीं दर 40 प्रतिशत से भी ऊपर चली जाती है. जिसके कारण सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को खरीद मूल्य में भी इज़ाफ़ा हो जाता है. ऐसे में औद्यगिक संघ चाहते हुये भी सिंगल यूज प्लास्टिक के व्यापार में कार्य नहीं कर पा रहे हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर जीएसटी दरों को कम करने की अपील
गोपाल राय ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि अगर हम देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं तो ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों और इसके कच्चे माल पर जीएसटी दरों को कम किया जाना बेहद ज़रूरी है. ऐसा करना उत्पादकों और उपभोक्ताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों की ओर बढ़ने के लिए अधिक प्रेरित करेगा. इसके साथ ही यह जमीनी तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बेहतर कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगा और आपूर्ति श्रृंखला में 19 प्रतिबंधित एसयूपी वस्तुओं के लिए विकल्पों की उपलब्धता को प्रोत्साहित करेगा.
48 एनफोर्समेंट टीमों का किया गया गठन
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा की दिल्ली सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है. एक तरफ जहां सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके प्रतिबंध को लागू करने के लिए डीपीसीसी और राजस्व विभाग द्वारा एनफोर्समेंट टीम का गठन किया गया है. जिसमें डीपीसीसी की 15 और राजस्व विभाग की 33 टीमें एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबन्ध का निरिक्षण करने का कार्य करेंगी.
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के बैन को लेकर जनता में ही नहीं बल्कि कई औद्योगिक संघो में भी काफी सारे प्रश्न है. ऐसे में विभाग द्वारा सभी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर– 011-23815435 जारी किया गया है. इस नंबर के माध्यम से लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अपने सभी प्रश्नों के उत्तर विभाग द्वारा पा सकेंगे और यदि सिंगल यूज प्लास्टिक से सम्बंधित किसी भी व्यक्ति को और अधिक जानकारी चाहिए हो या कोई संदेह हो तो वो supdoubt@gmail.com जाकर मेल भी कर सकते है.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)