Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
Satyendar Jain: सोमवार को जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गयी थी. ईडी के वकील ने कहा था कि जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें वक्त चाहिए.
Satyendar Jain Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किये गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की जमानत याचिका पर बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में 18 जून को दोपहर 12 बजे फैसला सुनाया जाएगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वकील द्वारा उनकी जमानत के लिए अर्जी दायर की गई थी. ईडी के वकील ने कहा था कि जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उन्हें वक्त चाहिए. इससे पहले सोमवार को सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गयी थी. जमानत के लिए याचिका 9 जून को दाखिल की गई थी.
सत्येंद्र जैन की जमानत पर 18 जून को फैसला
मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अब 18 जून यानी शनिवार को फैसला आएगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस पर फैसले को सुरक्षित रख लिया. अदालत अब शनिवार को दोपहर 12 बजे जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. इस दिन ये साफ होगा कि सत्येंद्र जैन को जमानत मिलेगी या फिर नहीं. ईडी की तरफ से एएसजी एसबी राजू और सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील हरिहरन ने दलीलें दी.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन
इससे पहले सोमवार को ईडी (ED) की तरफ से पेश हुए वकील एसबी राजू ने अदालत में कहा था कि सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) दवा न लेकर जानबूझकर कर ऐसा माहौल बनाना चाहते है, जिससे उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर ज़मानत मिल जाए. वहीं, बचाव पक्ष ने अदालत के समक्ष कहा कि सत्येंद्र जैन का स्वास्थ्य वाकई में खराब है, ये कोई बहाना नहीं है. वहीं खराब स्वाथ्य उनकी जमानत याचिका का एकमात्र आधार नहीं है. बता दें कि सत्येंद्र जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें: