दिल्ली: DDA की लापरवाही, खुले नाले में गिरने से एक छह साल के बच्चे की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में डीडीए की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया. मालवीय नगर में खुले नाले में गिरने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई.
दिल्ली के मालवीय नगर में छह साल का मासूम दानिश की एक लापरवाही ने जान ले ली और माता पिता से उनका इकलौता बेटा छीन लिया. कल दोपहर तीन बजे के करीब दानिश अपने घर से ये कहकर निकला था कि वो खेलने जा रहा है. खेलते-खेलते वो डीडीए के सतपुला पार्क पहुंच गया और एक खुले नाले में गिर गया.
किसी तरह दानिश को नाले से निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, दानिश ने दम तोड़ दिया था.
अब सवाल ये है कि बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है. डीडीए का नाला खुला हुआ क्यों था ? नाले के दोनों तरफ की दीवार टूटी हुई क्यों थी ? अब डीडीए को इन सवालों का जवाब देना है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच जो होगी सो होगी लेकिन हकीकत ये है कि इस परिवार ने अपना बेटा खो दिया है और वो कभी लौटकर नहीं आएगा.