नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की. यह पूछताछ स्पेशल सेल ने जनकपुरी स्थित अपने दफ्तर में की.


इससे पहले सोमवार को स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को नोटिस भेजा था और पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था. मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे जफरुल इस्लाम स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे और करीब ढाई घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकले .


दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह की धाराओं में दर्ज किया था मामला 
दरअसल जफरुल इस्लाम ने 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट डाले थे जिसमें उन्होंने यह बात लिखी थी कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है और अगर अरब देशों से इसकी शिकायत की गई तो भारी नुकसान होगा. जिसके बाद इस ट्वीट पर खूब विवाद हुआ था. यहां तक की ज़फरुल इस्लाम ने इन ट्वीट को डिलीट करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में ज़फरुल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


हाई कोर्ट ने 22 जून तक गिरफ्तारी पर लगाई हुई है रोक
हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ज़फरुल इस्लाम से पूछताछ की इजाजत मिली है. हालांकि कोर्ट ने 22 जून तक जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर रोक लगाई हुई है.


बीजेपी सांसद ने की सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की CBI या न्यायिक जांच की मांग