नई दिल्ली: देशद्रोह के एक मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है. गुरुवार को एक अधिकारी ने बताया कि जफरुल इस्लाम खान से एक सप्ताह में ये दूसरी बार पूछताछ की गई.
जफरुल इस्लाम खान से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ
फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर खान का सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट सामने आया था. उसके बाद अप्रैल महीने में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया. इस सिलसिले में खान को नोटिस भेजा गया था जिसके कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ की. खान ने फोन पर समाचार एजेंसी से कहा, “मुझसे आज छह घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक चली.”
क्या कहा था विवादित पोस्ट में जफरुल इस्लाम खान ने
जफरुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "अगर भारत के मुसलमानों ने अरब और दुनिया के मुसलमानों से कट्टर लोगों के कैंपेन, लिंचिंग और दंगों की शिकायत कर दी तो ज़लज़ला आ जाएगा.'' जफरुल इस्लाम खान ने ज़ाकिर नाइक का भी समर्थन किया था. जफरुल के विवादित पोस्ट सामने आने के बाद भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि उनके बारे में खबर आई कि उन्होंने अपने विवादित पोस्ट पर माफी मांगी है. उनका कहना था कि उन्होंने गलत इरादे से नहीं लिखा था. फिर भी अगर किसी को उनकी लिखी हुई बातों पर आपत्ति है तो क्षमा करें. उसके बाद जफरुल इस्लाम खान ने खबर का खंडन करते हुए कहा था, "मैंने माफी नहीं मांगी और न ही ट्वीट डिलीट किया है, मैं अपने रुख पर कायम हूं."
भारत-चीन झड़प: सेना ने कहा- लापता नहीं भारत का कोई भी जवान, खारिज की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- भारत शांति का पक्षधर, लेकिन छेड़छाड़ ठीक नहीं