नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक भूमिगत स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गये. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदर नये आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग सुबह साढे़ 11 बजे घुस गया. इस नये स्टेशन की इमारत भूमिगत है और येलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज सुविधा है.
परिसर के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री आश्चर्यचकित हो गये. कुछ यात्री भयभीत भी हो गये. बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश- गाजीपुर मंडी में अब नहीं कटेंगे मुर्गे-मुर्गियां
परिसर में बंदर के घुसने के तुरन्त बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर कर दिया. पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क और दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर को जोड़ती है.