नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम सुहावना रहने के आसार हैं. वार्नुमान के मुताबिक 6 अगस्त तक मध्यम बारिश हो सकती है. इससे पहले 3, 4 और 5 अगस्त को हल्की बारिश होने की बात कही जा रही है.
तापमान की बात करें तो पिछला हफ्ता बारिश के साथ आरामदायक रहा, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में गिरावट आई. पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई बारिश के कारण कुछ असुविधा भी हुई थी, लेकिन सभी दिल्लीवासियों ने अच्छे मौसम का आनंद भी लिया है.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. शुरूआत में हल्की बारिश के बाद तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सुबह तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम था और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, सुबह सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत थी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में बारिश होने की उम्मीद थी.
देश के प्रमुख हिस्सों का मौसम अपडेट भी जान लीजिए
उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
इसे भी पढ़ेंः
राजस्थान कैबिनेट फेरबदल: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने की सीएम गहलोत से मुलाकात, क्या हैं मायने?