Delhi Monsoon Update: दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. जुलाई में राजधानी में 507.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी जो सामान्य औसत 210.6 मिमी से 141 प्रतिशत है.
![Delhi Monsoon Update: दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी Delhi Monsoon Update: Rain forecast for next two days in Capital, Yellow alert issued Delhi Monsoon Update: दिल्ली में अगले दो दिन बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/63db5c2f4b8667ecdde255e251ccd574_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य माना जाता है.
दिल्ली में मानसून के दौरान चार जिलों में बहुत अधिक बारिश हुयी जबकि तीन जिलों में अधिक बरसात दर्ज की गयी. इस साल एक जून को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में कम बारिश हुयी है. यहां अब तक 149.9 मिमी बरसात हुयी है जबकि सामान्य तौर पर यहां 332.2 मिमी बरसात होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर राजधानी में अब तक 40 फीसदी 'अधिक' बरसात हुयी है. राजधानी में सामान्य तौर पर 293.4 मिमी की अपेक्षा 409.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.
दिल्ली में बारिश की स्थिति
देशभर में 11 जुलाई तक सबसे कम बारिश वाले जिलों की लिस्ट में शामिल मध्य दिल्ली में 62 फीसदी अधिक बारिश हुयी है. आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक 537.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि यहां लंबे समय से औसतन 332.2 मिमी बारिश होती रही है. उत्तर दिल्ली में 596.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जो सामान्य से 107 फीसदी अधिक है. इसी प्रकार नयी दिल्ली में 468.4 मिमी बारिश हुयी है जो सामान्य से 80 प्रतिशत अधिक है. उत्तर पश्चिम दिल्ली में सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक, 426.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि दक्षिण पश्चिम दिल्ली में सामान्य से 56 फीसदी अधिक 465.8 मिमी बारिश हुयी है .
जून में इस साल दिल्ली में 34.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी है जबकि सामान्य तौर पर 65.5 मिमी बारिश होती है. इसी प्रकार जुलाई महीने में राजधानी में 507.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी जो सामान्य औसत 210.6 मिमी से 141 प्रतिशत है. जुलाई 2003 के बाद यह अब तक की सर्वाधिक बारिश है.
दिल्ली वालों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, मेट्रो की सबसे लंबी पिंक लाइन पर आज से दौड़ेगी ट्रेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)