नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,324 नए मामले सामने आए और इस दौरान 44 लोगों की जान वायरस के चलते चली गई. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इसी दौरान 2,867 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज भी हुए.
इन नए मामलों के साथ ही अब राजधानी में कोरोना के कुल मामले 3,17,548 हो गए हैं और कुल मौतों का आंकड़ा भी 5,898 तक जा पहुंचा है. दिल्ली में अभी तक 2,89,747 कोरोना संक्रमित मरीज़ रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल 21,903 एक्टिव केस हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक बुधवार को 24 घंटे के दौरान 12,596 RTPCR/CBNAAT/True Nat टेस्ट किए गए और 44,354 रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए. अभी तक दिल्ली में 37,71,273 कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
मुंबई में आए 22 सौ से ज्यादा मामले
मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 2,34,606 पहुंच गया. बीएमसी के मुताबिक संक्रमण के कारण 48 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,552 हो गई.
बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 24 घंटों में 3,370 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 2,01,497 हो गई है. मुंबई में फिलहाल 20,790 मरीजों का इलाज चल रहा है और यहां स्वस्थ होने की दर 85 प्रतिशत हो गई है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते फ्रांस ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का किया एलान
'बांग्लादेश के आगे निकलने वाले' राहुल गांधी के बयान पर सरकार का निशाना, जानें क्या कहा?