दिल्ली में AAP की गारंटी और बीजेपी का वचन पत्र... जानें जनता के लिए क्या हैं बड़े वादे
MCD Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) से पहले बीजेपी भी एमसीडी चुनाव (MCD Elections) को लेकर घोषणा पत्र (वचन पत्र) जारी कर चुकी है.
MCD Elections 2022: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनाव को लेकर राजधानी में सियासत तेज है. बीजेपी (BJP) के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अब सवाल यह है कि आखिर दिल्ली की जनता को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ लुभाती हैं या बीजेपी का 'वचन पत्र'. चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र में क्या बड़े मुद्दे हैं और जनता के लिए कौन से मुद्दे इस बार मायने रखते हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए 10 गारंटी दी हैं. सबसे बड़ा मुद्दा इसमें कूड़ा रखा गया है. आप का वादा है कि वह कोई भी नया कूड़े का पहाड़ दिल्ली में नहीं बनने देगी. वहीं, बीजेपी का भी वचन है कि राजधानी के हर एक नागरिक को साफ पानी मिलेगा. हर घर को नल से पानी दिया जाएगा.
केजरीवाल की 10 गारंटी
- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे, कूड़ा साफ़ करवाएंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ साफ़ करेंगे. कोई भी नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. ये हो सकता है बाक़ी देशों की तरह. नीयत होनी चाहिए. सड़कों और गलियों की सफ़ाई करवाएंगे.
- भ्रष्टाचार मुक्त MCD बनाएंगे. बिल्डिंग/मकान बनाने में जो भ्रष्टाचार होता है सब ख़त्म करेंगे. सारा ऑनलाइन प्रोसेस होगा.
- पार्किंग की समस्या से मुक्ति दिलाएंगे
- आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाएंगे
- सड़कें बनाएंगे
- नगर निगम के स्कूल और अस्पताल शानदार बनाएंगे
- नगर निगम के पार्कों को भी शानदार बनाएंगे
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सभी को समय पर सैलरी मिलेगी
- व्यापारियों के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया आसान कर देंगे, ऑनलाइन करेंगे. साल दुकानें खोलेंगे. इंस्पेक्टर राज ख़त्म होगा
- रेहडी-पटरी वालों के लिए वेंडिग जोन बनाएगे. उनको प्रॉपर्टी लाइसेंस देंगे. कोई पैसा वसूली नहीं होगा.
बीजेपी का वचन पत्र
- दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति तक साफ पानी पहुंचेगा. हर घर में नल लगाए जाएंगे.
- झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सुविधाओं से संपन्न फ्लैट दिए जाएंगे.
- दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाया जाएगा और प्रदूषण से मुक्त किया जाएगा.
- एमसीडी के स्कूल और अस्पताल को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान की जाएगी.
- दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाएगा.
- कूड़े के पहाड़ों को जहांगीरपुरी लैंडफिल साइट की तरह बेहतर करने का काम किया जाएगा.
MCD चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने बड़े-बड़े वादे किए हैं. फिलहाल दिल्ला में सबसे बड़ी समस्या लोगों के आगे प्रदूषण और कूड़ा है. इन दोनों ही मुद्दों को बीजेपी और आप दोनों ने ही अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. दोनों ही पार्टियां पूरी तरह से चुनाव को लेकर तैयार नजर आ रही हैं.
एमसीडी चुनाव का पूरा शेड्यूल
- 7 नवंबर से शुरू हो चुका है एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन
- 14 नवंबर है नामांकन की आखिरी तारीख
- 19 दिसंबर को प्रत्याशी नाम ले सकते हैं वापस
- 4 दिसंबर को होगी एमसीडी चुनाव के लिए होगी वोटिंग
- 7 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव का आएगा रिजल्ट
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election 2022: MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की 10 गारंटियां, अरविंद केजरीवाल बोले- हम पूरे करेंगे ये वादे