(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Elections: दिल्ली के तीन नगर निगम के लिए कब होंगे इलेक्शन? चुनाव आयोग आज करेगा एलान
Delhi MCD Elections: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा.
Delhi MCD Elections: देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने वाली है. राज्य चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा. बता दें, दिल्ली की तीन नगर निगम उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम में अप्रैल में चुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली है. इस चुनाव में लगभग एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. आयोग इस चुनाव के लिए 20 प्रतिशत कर्मचारी रिजर्व भी रखेगा. 272 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों के लिए 72 रिटर्निंग ऑफिसर बनाए जाएंगे, जो IAS और दिल्ली कैडर के वरिष्ठ अधिकारी होंगे.
निगम चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता जारी
एमसीडी के चुनाव प्रचार के दौरान केवल पांच लोग ही घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे. दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी संहिता दस्तावेज के अनुसार, ''कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दलों के लिये स्टार प्रचारकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या 10 और और गैर-मान्यता प्राप्त दलों के लिये पांच निर्धारित की गई है.''
यह भी पढ़ें.