नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम, उत्तर ने पिछले 7 दिनों में 218 प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर 18.18 लाख रुपए का चालान किए. इसमे 91 चालान कचरे और प्लास्टिक के कचरे के अवैध डंपिंग और कूड़ा जलाने को लेकर हैं, 4.10 लाख रुपये की राशि के जो चालान हुए, इनको 1178 साइटों के निरीक्षण करने के बाद जारी किए.
1.3 लाख रुपये की राशि के 30 चालान 142 साइटों का निरीक्षण करने के बाद मलबा डालने(अवैध डंपिंग) के लिए जारी किए गए. 379 साइटों का निरीक्षण करने के बाद निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों के उल्लंघन के लिए 12.78 लाख रुपये के लिए 97 चालान जारी किए गए.
गश्त के लिये 48 टीमें तैनात
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कचरा या प्लास्टिक जलाने, मलबा डालने (अवैध डंपिंग)आदि के संबंध में उल्लंघनों की दिन और रात गश्त करके जांच के लिए 48 टीमों को तैनात किया है. पिछले 7 दिनों में 18 मैकेनिकल रोड स्वीपरों ने 4126 किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया और 134 वाटर स्प्रिंकलर टैंकरों के माध्यम से 1535.84 किलोमीटर क्षेत्र को धूल को दबाने के लिए कवर किया. कुछ संवेदनशील इलाके जहां धूल ज्यादा थी, वहां पानी के छिड़काव दो बार जा रहे है.
अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही नगर निगमों ने प्रदूषण को लेकर कमर कस ली है. इससे पहले भी कुल 17 दिनों में 1761 चालान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ किए गए.
यह भी पढ़ें
RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से दी मात
Exclusive: सभी धर्मों में सुधार हुए, इस्लाम में भी इसकी जरूरत- तसलीमा नसरीन