नई दिल्ली: दिल्ली में आने वाली 16 जून को नगर निगम के चुनाव होने है. जिसके लिए 8 जून को तीनों नगर निगम की तरफ से सभी पदों के लिए नामांकन भरा गया है. यह चुनाव कोरोना काल मे होने हैं. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही चुनाव को अंजाम देने की तैयारियां चल रही है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति में सदस्यता के लिए नामांकन भरा गया. जिसमें महापौर पद के लिए दक्षिणी दिल्ली से मुकेश सूर्यान ने और उपमहापौर पद के लिए पवन शर्मा ने नामांकन पत्र भरे. इसके अलावा स्थायी समिति में सदस्यता के लिए बीजेपी की ओर से इंद्रजीत सहरावत (वार्ड न. 50 एस, महिपालपुर), पूनम भाटी (वार्ड न. 82 एस, तुगलकाबाद एक्स.), कांग्रेस से सुरेश कुमार (वार्ड न. 19 एस रनहोला), आम आदमी पार्टी से प्रवीन कुमार (वार्ड न. 17एस, सीतापुरी) ने नामांकम भरे. इन पदों के लिए 16 जून 2021 बुधवार को चुनाव कराया जाएगा.
इन्होंने भी दाखिल किया नामांकन
वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम से महापौर पद के लिए श्याम सुंदर अग्रवाल एवं उपमहापौर पद के लिए किरन वैध और स्थायी समिति की सदस्यता के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए. जिसमे बीर सिंह पंवर, हिमांशी पांडे (वार्ड 13 ई, किशन कुंज), आम आदमी पार्टी से मोहिनी (वार्ड 34 ई , न्यू सीमापुरी) के नाम शामिल है. अगर बात करें उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तो महापौर पद के लिए राजा इकबाल सिंह और उपमहापौर पद के लिए श्रीमती अर्चना ने नामांकन भरा.
इसके साथ ही स्थायी समिति के सदस्य बनने के लिए भी नामांकन किए गए. जिसमें आम आदमी पार्टी से राजीव, बीजेपी से विजय कुमार भगत, बीजेपी से जोगी राम जैन का नाम है. तकरीबन एक सप्ताह बाद दिल्ली में नगर निगम चुनाव हैं और यह चुनाव कोरोना काल में हो रहे हैं, इसलिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: राज की बात: पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा यूपी चुनाव, अमित शाह संभालेंगे जिम्मेदारी !