Delhi Murder: राजधानी दिल्ली के पास सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले 77 वर्षीय एक बिल्डर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हत्यारों की संख्या दो बताई जा रही है, जिन्होंने घर के अंदर लूटपाट भी की है और एक कार्डबोर्ड (बक्सा) भरकर कैश लेकर फरार हो गए. मृतक का नाम राम किशोर अग्रवाल था.


पुलिस सूत्रों का कहना है कि घर के नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि दोनों लुटेरों को शनिवार देर रात लगभग 10 से 10:30 बजे के आसपास ही मृतक बिल्डर रामकिशोर अग्रवाल के घर के सामने बाइक पार्क करते देखा गया है. इसके बाद रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे वे दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद उसी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए, लेकिन रविवार सुबह दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए पैदल ही आए थे. बाइक अपाचे बताई जा रही है. सूत्रों का ये भी कहना है कि बाइक वजीराबाद रिंगरोड की तरफ जाती दिखी है.


क्या है मामला


सिविल लाइन के राम किशोर रोड पर रहने वाले अजय दुबे ने बताया कि वह रामकिशोर अग्रवाल के पड़ोसी हैं. आज सुबह लगभग 6:30 बजे अचानक से शोर मचा जिसके बाद अजय दुबे जब अपने घर से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनके सामने वाले घर में अफरा-तफरी का माहौल है. रामकिशोर अग्रवाल को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये पता चला है कि दो बदमाश उनके घर में घुसे थे और उन्होंने ही रामकिशोर अग्रवाल पर चाकू से वार करके उनकी हत्या की है. रामकिशोर अग्रवाल के गले पर चाकू मारा गया है, पेट पर चाकू मारा गया है और कमर पर चाकू मारा गया है. ये भी बताया गया है कि घर के अंदर से कैश भी लूटा गया है.


अजय दुबे ने बताया कि आरडब्ल्यूए का एक गार्ड है जिसका नाम नागेश है. नागेश ने जब शोर मचाया तो सबको इस वारदात का पता चला। दरअसल नागेश सुबह लगभग पौने 6 बजे जब रिंग रोड साइड पर इस कॉलोनी का गेट खोलने जा रहा था, तो उसने रामकिशोर अग्रवाल के घर के बाहर दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में देखा. नागेश ने उनसे पूछताछ की तो उन दोनों ने कहा कि उन्हें मंदिर जाना है. नागेश ने उन्हें कहा कि ये रास्ता आगे बंद है. इसलिए इस तरफ से मंदिर मत जाओ, लेकिन वे नहीं माने। नागेश कालोनी का गेट खोलने के लिए चला गया. जब नागेश वापस इस बंगले की तरफ आया, तो उसने देखा कि एक युवक बंगले के दरवाजे के बाहर मौजूद है. जबकि दूसरा युवक दीवार फांद कर अंदर हो चुका है.


नागेश ने जब उससे सख्ती से पूछना चाह तो बाहर मौजूद बदमाश ने नागेश पर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद नागेश थोड़ा डर गया। दोनों बदमाश नागेश के सामने ही एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. नागेश ने शोर मचाया और रामकिशोर अग्रवाल के घर की डोर बेल बजानी शुरू कर दी. ग्राउंड फ्लोर पर ही रामकिशोर अग्रवाल रहते थे. फर्स्ट फ्लोर पर उनके बेटे विशाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. नागेश के शोर मचाने पर ही उन्हें भी इस घटना का पता चला. विशाल ने ही पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. लुटेरे घर के अंदर से एक कार्डबोर्ड(बक्सा) लेकर फरार हुए हैं, जिसमें कैश था.


दो दिन पहले घर मे आये थे 60 लाख रुपये


पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में ये जानकारी भी सामने आई है कि 2 दिन पहले ही रामकिशोर अग्रवाल के घर पर 60 लाख रुपये कैश आए थे. फिलहाल लुटेरे कितना कैश लेकर फरार हुए हैं, ये अभी पीड़ित पक्ष ने स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन इतना जरूर बताया है कि लुटेरे टेस्ट लेकर फरार हुए हैं. 


गार्ड और कुक के कमरे का दरवाजा कर दिया था बाहर से बन्द


पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने घर की चारदीवारी में दाखिल होने के बाद लॉन में ही बने गार्ड रूम और कुक के रूम को बाहर से बंद कर दिया था.


सुबह ही खोले थे अपने घर के दरवाजे


जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने ये भी जानकारी दी है कि सुबह लगभग 5 - 5:30 बजे के आसपास रामकिशोर अग्रवाल ने अपने घर( चार दीवारी के अंदर लॉन के बाद) के दरवाजे को अंदर से खोला था, क्योंकि सुबह के समय कुक घर में काम करने के लिए चाय आदि बनाने के लिए किचन में आता है. लेकिन इसी समय पर दोनों लुटेरे घर के अंदर दाखिल हो जाते हैं और सीधे रामकिशोर अग्रवाल के कमरे में जाकर इस वारदात को अंजाम दे देते हैं.


कैश की जानकारी अंदर से ही तो नहीं हुई लीक


पुलिस सूत्रों का कहना है कि 2 दिन पहले ही घर के अंदर 60 लाख रुपये की नकदी आती है और उसके बाद ये वारदात हो जाती है. इसे महज संयोग नहीं माना जा सकता. यही वजह है कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोई न कोई ऐसा व्यक्ति इस पूरी वारदात में लिप्त है जिसे ये जानकारी थी कि घर के अंदर कैश रखा हुआ है. यही कारण है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. घर में काम करने वाले सभी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 


डीसीपी ने क्या कहा 


डीसीपी सागर सिंह कलसी का कहना है कि सुबह लगभग 6:50 बजे राम किशोर अग्रवाल के बेटे विशाल ने पीसीआर कॉल कर घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची. क्राइम टीम को भी बुलाया गया. अलग अलग टीमों को जांच में लगाया गया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक लुटेरे 2 थे. पीड़ित परिवार ने बताया है कि कैश भी लूट कर ले गए हैं. हमारी प्राथमिकता है कि इस केस को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए. कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. 


ये भी पढ़ें:


IRCTC Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स


SSY: बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे