Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके में हुई मयंक पवार (Mayank Pawar) की हत्या के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मनीष (Manish) (19), राहुल (Rahul) (19), आशीष तंवर (Ashish Tanwar) (20) और सूरज (Sooraj) (19) है.
पुलिस का दावा है कि मयंक का विवाद किले की दीवार पर टॉयलेट करने के चलते मनीष और उसकी मां से हुआ था. मनीष ने ही मयंक पर चाकू से वार किए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किये हैं. डीसीपी साउथ बेनित मैरी जैकर ने बताया कि बेगमपुर में गुरुवार शाम को एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी. इस घटना में घायल मयंक पवार ने एम्स ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया था.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए आरोपी
मयंक परिवार के साथ शाहपुर जट गांव में रहता था. मयंक ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा था और वह नौकरी के लिए कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने मृतक के दोस्त व चश्मदीद विकास पवार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने का बाद पहले राहुल फिर आशीष तंवर और सूरज को पकड़ा. इनसे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार किया गया.
मुख्य आरोपी मनीष ने किया खुलासा
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मनीष ने खुलासा किया कि मृतक मयंक अपने दोस्त के साथ किले में ड्रिंक कर रहा था. ये लोग भी ड्रिंक कर रहे थे. इसके बाद मयंक किले की दीवार पर टॉयलेट करने लगा. यह देख मनीष की मां ने विरोध किया तो वह गाली देने लगा. यह बात मनीष को बदर्शत नहीं हुई. इसके बाद उसने दोस्तों को बुलाकर मयंक व विकास पर पथराव कर दिया. दोनों वहां से भाग निकले जिसके बाद मयंक इनके हत्थे चढ़ गया और फिर मनीष ने उस पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें.