Delhi Murder: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रविवार (28 मई) को हुई नाबालिग लड़की की हत्या की साजिश तीन दिन में बनाई गई थी. आरोपी साहिल ने 25 मई को नाबालिग लड़की के साथ हुई एक बहस के बाद दिल्ली हत्याकांड को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि ये जुनून में की गई हत्या नहीं थी, बल्कि एक पहले से तय किया गया मर्डर था.


हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल रविवार की दोपहर नाबालिग लड़की पर नजर रखे थे. जहां उस लड़की की दोस्त रहती है, वो उसी जगह इंतजार कर रहा था. जैसे ही लड़की नजर आई, आरोपी साहिल ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. 


कब खरीदा हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू साहिल ने हरिद्वार से खरीदा था. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि उसने चाकू कब और कहां खरीदा था. पुलिस ने बताया कि ये प्री-प्लांड मर्डर था और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम मजबूत मामला तैयार कर रहे हैं.


कहां छिपाया था चाकू?
साहिल ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास चाकू को फेंक दिया था और आनंद विहार के लिए मेट्रो ली थी. इसके बाद वह यूपी के बुलंदशहर में अपनी बुआ के घर चला गया था. उसे 29 मई को वहां से गिरफ्तार किया गया. 30 मई को कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.


हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने साहिल के फोन को जरूर जब्त कर लिया है और हत्या के समय पहने गए खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने साहिल और नाबालिग लड़की के बीच हुई बातचीत पर भी नजर बना रखी है.


क्या मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है?
पुलिस के अनुसार, साहिल और नाबालिग लड़की बीते दो सालों से रिश्ते में थे. बीते महीने दोनों ने मिलना बंद कर दिया था. हालांकि, मृतका के परिजनों ने साहिल के साथ रिश्तों को नकार दिया है. एक अन्य जांच अधिकारी के मुताबिक, दो साल पहले दोनों की मुलाकात शाहबाद डेरी में हुई थी और उनके बीच दोस्ती हो गई थी.


उन्होंने बताया कि उसी इलाके में रहने वाली लड़की की दोस्त के घर पर उनकी कई मुलाकातें भी हुई थीं. कुछ समय पहले लड़की ने साहिल के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे और उसी इलाके के एक अन्य शख्स के साथ दोस्ती कर ली थी. पुलिस के मुताबिक, साहिल को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने 25 मई को लड़की के साथ गाली-गलौज भी की थी.


लड़की के दोस्तों ने कथित तौर पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी. जिसके बाद इन तीन दिनों में ही साहिल ने नाबालिग लड़की की हत्या का प्लान बनाया. पुलिस के अनुसार, 28 मई को लड़की एक दोस्त के घर पर बर्थडे में शामिल होने गई थी. वो तैयार होने के लिए एक पब्लिक टॉयलेट में गई थी. जैसे ही लड़की बाहर निकली साहिल ने उसकी हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें:


DelhI Murder Case: 'बड़ा बदमाश हो रहा है तू...', हत्या से पहले साहिल से हुई बातचीत में नाबालिग लड़की ने भेजी थी वॉइस नोट