Delhi Murder Case: 16 साल की लड़की को पड़ोसी दोस्त ने गोली मारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Delhi Murder Case: दिल्ली में एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त की जान लेने की कोशिश की. नाबालिग दोस्त को गोली मारने के बाद वो फरार हो गया अब दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
![Delhi Murder Case: 16 साल की लड़की को पड़ोसी दोस्त ने गोली मारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस Delhi Murder Case: Girl shot by her friend named Kasim at Subhash Park in Nand Nagri ann Delhi Murder Case: 16 साल की लड़की को पड़ोसी दोस्त ने गोली मारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/98649fbe38601763d80713151a69a81b1678125786389503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Nand Nagri Murder Case: दिल्ली के सुभाष पार्क नंद नगरी में 16 साल की एक लड़की को उसके ही पड़ोसी दोस्त ने सोमवार (6 मार्च) को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोस्त घटनास्थल से फरार हो गया. आरोपी दोस्त की तलाश में दिल्ली पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. पीड़ित लड़की का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच चल रही है.
रात 12 बजे पुलिस को आई थी कॉल
सोमवार रात करीब 08:27 बजे थाना नंद नगरी में फायरिंग की घटना को लेकर पीसीआर कॉल आई. एसएचओ कर्मचारियों के साथ सुभाष पार्क, नंद नगरी, दिल्ली घटनास्थल पर पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने पाया कि 16 साल की एक नाबालिग लड़की को उसके दोस्त और पड़ोसी कासिम ने गोली मार दी थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लड़की के परिवार के सदस्यों ने पहले ही जीटीबी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. लड़की जीटीबी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर है.
Delhi | A 16-year-old girl was shot at by her friend/neighbour named Kasim at Subhash Park in Nand Nagri. Victim was taken to GTB hospital, her condition is stable. Efforts underway to nab the culprit: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 6, 2023
अपराधी का पता लगाने और पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है और घटना स्थल पर पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)