Delhi Murder Case: दिल्ली में रविवार (28 मई) को नाबालिग की हत्या मामले में आरोपी साहिल (Sahil) को लेकर अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साहिल की कई लड़कियों से दोस्ती थी जिन्हें वो "जान-डार्लिंग" कह के बुलाता था. ये खुलासा उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) की चैट से हुआ है.
पुलिस के हाथ लगी इंस्टाग्राम चैट से पता चला है कि साहिल की कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी. साहिल का व्यवहार उनके प्रति अजीबोगरीब था जिस कारण मृतका उससे रिश्ता खत्म करना चाह रही थी. सामने आयी साहिल की इंस्टाग्राम चैट में अलग-अलग लड़कियां उसे जन्मदिन की बधाई दे रही थीं जिस पर वो "थैंक्यू जान" "थैंक्यू डार्लिंग" कह कर जवाब दे रहा था.
क्या था इंस्टाग्राम चैट में?
साहिल के जन्मदिन पर एक लड़की की इंस्टाग्राम आईडी से साहिल के पास मैसेज गया "हैप्पी बर्थडे भाई" जिसके जवाब में साहिल ने लिखा "थैंक्यू डार्लिंग." एक अन्य लड़की के अकाउंट से साहिल की तस्वीर को शेयर कर उस पर लिखा गया "हैप्पी बर्थडे टू यू भाई" जिसके जवाब में साहिल ने लिखा, "थैंक्यू मेरी जान."
मुझे उसकी हत्या करने का कोई पछतावा नहीं- साहिल
सूत्र बताते हैं कि नाबालिग के पहले बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद साहिल ने उसे प्रपोज़ किया था. हालांकि, बाद में नाबालिग उससे ब्रेकअप करना चाहती थी जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने हत्या को अंजाम दिया. ताजा अपडेट के मुताबिक, साहिल ने करीब 15 दिन पहले ही गर्लफ्रेंड की हत्या करने की साजिश रच ली थी. हत्या में इस्तेमाल चाकू साहिल ने करीब 15 दिन पहले ही खरीदा था. वहीं अब साहिल ने अपने जुर्म को कबूल करते हुए कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. गर्लफ्रेंड कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी जिस कारण उसने उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें.