Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या के बाद बुधवार (31 मई) को पुलिस ने आरोपी साहिल को मौके पर ले जाकर घटना को रिक्रिएट किया. इसके साथ ही साक्षी के तीन दोस्तों के बयान भी दर्ज किए गए. जिनमें से एक दोस्त ने बताया कि आरोपी साहिल साक्षी को परेशान कर रहा था.


स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) दीपेंद्र पाठक ने कहा, 'मृतक के तीन दोस्तों को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया और उनके बयान भी दर्ज किए गए. उनमें से एक दोस्त ने बताया कि साहिल नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा था. जिसके बाद वो दोस्त साहिल से मिलने गया था'.


साक्षी के दोस्त ने जांच के दौरान कही ये बात
दीपेंद्र पाठक के मुताबिक साक्षी के दोस्त ने जांच के दौरान बताया कि उसने साहिल को चेतावनी दी थी कि वो उसकी दोस्त को परेशान न करे. दोस्त को जब उन्हें घटना की खबर मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को ले जाने में पुलिस की मदद की.


पाठक ने आगे कहा, 'पुलिस ने दोनों लड़कियों के बयान भी दर्ज किए हैं۔ हमने साक्षी के पूर्व प्रेमी को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है. अभी वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हैं जो एक या दो दिन में जांच में शामिल हो सकेंगे'.


एक अधिकारी ने मामले को लेकर कहा, 'पुलिस अभी तक चाकू बरामद नहीं कर पाई है जिससे आरोपी ने लड़की की हत्या की थी. साहिल हमें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. हम उसे रिठाला मेट्रो स्टेशन के आसपास सहित कई जगहों पर ले गए, जहां उसने चाकू फेंकने की बात कही थी. हालांकि वहां कुछ नहीं मिला. अधिकारी ने आगे कहा कि हथियार एक अहम सबूत है. हम अब भी साहिल से चाकू को लेकर लगातार पूछताछ कर रहे हैं.'


 यह भी पढ़ें:-


Delhi Murder Case: ऐसे शुरू हुई थी साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड की चैट, कागज पर लिखकर भेजा था कोड