लड़की तड़पती रही, साहिल चाकू मारता रहा..., दिल्ली में हुए अब तक के ऐसे ही 9 मर्डर केस
दिल्ली पुलिस हर हत्याकांड के बाद दरिंदे को सख्त सजा दिलाने की बात करती है और आगे से इस पर रोक लगाने का दावा भी करती है, लेकिन लचर पुलिसिया व्यवस्था की वजह से यह दावा जुमला साबित होता है.
गली, चौराहे, नुक्कड़ से लेकर मुख्य सड़क तक... राजधानी दिल्ली में कहीं भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है. पिछले 5 महीने में लड़कियों की हत्या के 3 वारदात ने इन तथ्यों को और मजबूती दी है. इन सभी हत्याओं में एक बात कॉमन है, वो है- पुलिस का दावा.
दिल्ली पुलिस अंजलि हत्याकांड हो, निक्की यादव मर्डर हो या अब 16 साल की नाबालिग की हत्या हर केस में दरिंदे को सख्त सजा दिलाने की बात करती है और आगे से इस पर रोक लगाने का दावा भी, लेकिन लचर पुलिसिया व्यवस्था की वजह से यह दावा जुमला साबित होता है.
एनसीआरबी के आंकड़ों की बात करे तो दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 मामले दर्ज किए गए. साथ ही दिल्ली में हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटना भी सामने आई.
इतना ही नहीं, 2021 में दिल्ली में अपहरण के 3,948, पतियों द्वारा क्रूरता के 4,674, और लड़कियों के रेप के 833 मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित भी बताया.
कई ऐसी भी दिल-दहलाने वाली घटनाएं सामने आई, जिससे पूरा देश हिल गया. हालांकि, हालात नहीं बदले. इस स्टोरी में राजधानी के उन वारदातों के बारे में जानते हैं, जिसने पुलिसिया सुरक्षा के दावों का नकाब नोच लिया.
दरअसल दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की खौफनाक हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मर्डर से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें साहिल नाम का युवक 16 साल की नाबालिग पर 20 से ज्यादा बार चाकू से हमला करता नजर आ रहा है. चाकू से वार करने के बाद आरोपी ने पत्थर से भी लड़की को बार-बार कुचला.
इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने नाबालिग की मदद करने की कोशिश नहीं की. सभी तमाशबीन बने रहे. इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने वाला साहिला फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. साहिल की यूपी पुलिस ने 29 मई को बुलंदशहर में गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के शरीर पर 16 बार चाकू के जख्म पाए गए हैं, जिसमें 6 जख्म गर्दन और 10 जख्म पेट पर हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़िता का एक साल पहले प्रवीण नाम के एक लड़के से ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद उसका लगाव साहिल से हो गया. मगर, इस बीच पीड़िता की बातचीत एक बार फिर अपने पुराने प्रेमी से शुरू हो गयी और उसने साहिल से दूरियां बना ली थीं.
पीड़िता का उसके एक्स बॉयफ्रेंड से नजदीकी और साहिल से दूरी बना लेना उसे नागवार गुजरा. प्रवीण से नजदीकी को लेकर हत्याकांड से दो दिन पहले यानी शनिवार को भी दोनो के बीच झगड़ा हुआ था.
हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही वारदात के पीछे की असल वजह का खुलासा होगा. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि नाबालिग ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू भी बनवाया था.
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (IPC) 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस हत्याकांड से लगभग सालभर पहले दिल्ली में ही श्रद्धा वॉकर की नृशंस हत्या की गई थी. इस हत्याकांड ने भी दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए थे. आइये जानते हैं दिल्ली में हुए अब तक ऐसे ही 9 मर्डर केस.
निक्की यादव हत्याकांड- कंझावाला हत्याकांड
इसी साल फरवरी महीने में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया था. 22 साल की निक्की 24 साल के साहिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. साहिल गहलोत ने 10 फरवरी की सुबह 10 बजे निगम बोध घाट के पास एक पेड़ के नज़दीक गाड़ी को पार्क किया. निक्की और साहिल के बीच लड़ाई और बहस हुई और गुस्से में आकर साहिल ने गाड़ी में ही डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया.
ऐसा ही एक मामला 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सामने आया था. जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी. उसी रात दिल्ली के कंझावला में एक लड़की अंजलि की मौत को हो गई. मौत भी जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. दरअसल 1 जनवरी को तड़के एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी.
उसी शख्स ने पुलिस को लगभग 3.24 बजे कॉल किया. दीपक नाम के उस युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा. कार में एक लड़की का शव फंसा हुआ था.
पुलिस जांच से पता चला कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात अंजलि ने काफी शराब पी थी. शराब के नशे में ही वह स्कूटी चला रही थी और उसकी टक्कर कार से हुई. टक्कर लगने के बाद अंजलि गांड़ी के नीचे आ गई थी.
3. अंकित सक्सेना- रिया गौतम हत्याकांड
लगभग डेढ़ साल पहले दिल्ली के ख्याला इलाके में अंकित सक्सेना नाम के सख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका गुनाह इतना था कि उसने दूसरे धर्म की लड़की सलीमा से प्यार किया था. अंकित की हत्या का आरोप भी लगा सलीमा के परिवार वालों पर. खुद लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह लड़के से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है.
4. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड- अंकित शर्मा मार्डर केस
दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया था. आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. हत्या के कई दिनों तक आफताब मे ने उन टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या गत 18 मई 2022 की शाम को की थी.
5. निर्भया गैंगरेप- तंदूर हत्याकांड
यह बात साल 1995 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है. उस वक्त दिल्ली में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी थी. मर्डर करने वाले शख्स का नाम था सुशील शर्मा और उनकी पत्नी का नाम था नैना साहनी.
सुशील को शक था कि उसकी पत्नी का उसके इसके बदले गोल मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, सुशील ने अपनी पत्नी को मारने के बाद उनकी लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की. ऐसे में लाश को ठिकाने के लिए उन्होंने एक दोस्त के होटल को चुना और उन्होंने लाश को तंदूर में जलाने की कोशिश की. कहा जाता है कि उसने तंदूर में लाश जलाने से पहले लाश को कई टुकड़ों में बांट दिया था.