Delhi Murder Case: दिल्ली में नाबालिग की हत्या मामले में जांच कर पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है जिससे आरोपी साहिल (Sahil) ने हत्याकांड में इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम आज (31 मई) को तड़के करीब 4 बजे साहिल को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और सीन को रिक्रिएट (Re-create) किया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी साहिल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है.  


पुलिस सूत्रों ने कहा, आज दिल्ली पुलिस साहिल को साथ लेकर उस चाकू की तलाश में निकली जिससे उसने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की हत्या की थी. इस दौरान साहिल पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश में रहा. सूत्रों ने बताया, साहिल कभी हथियार को रिठाला में फेंकने की बात कर रहा था तो कभी कह रहा था कि उसने आनंद विहार (Anand Vihar) से बुलंदशहर (Bulandsahar) के बीच रस्ते में फेंका है. 


नाबालिक का सर पूरी तरह फट गया था


आरोपी साहिल की गर्लफ्रेंड के शरीर पर 34 चोट के निशान मिले हैं. साहिल ने करीब 16 बार नाबालिग पर 16 से वार किया था जिसके बाद उसे कई बार पत्थर से कुचला. नाबालिक का सर पूरी तरह फट गया था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, नाबालिग अपनी सहेली के जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकली थी कि उसी दौरान साहिल ने उसे रोका और इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया.


मेरे पास मोटर साइकिल नहीं थी इसलिए वो प्रवीण के पास चली गई थी- आरोपी साहिल


पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि साहिल ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसके पास मोटर साइकिल नहीं थी जिस कारण उसकी गर्लफ्रेंड उससे रिश्ता खत्म कर के अपने एक्स-बॉयफ्रेंड प्रवीण की जिंदगी में वापस लौट गई थी. 


यह भी पढ़ें.


Wrestlers Protest: किसान नेता नरेश टिकैत की हुई एंट्री और...गंगा नदी में मेडल बहाने से पहलवानों को कैसे रोका गया? जानें