Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद मर्डर केस (Shahbad Murder Case) में एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक की जांच में आए तमाम सवालों और सोशल मीडिया पर बातचीत को लेकर पीड़िता की मां से बातचीत की गई. पीड़िता की मां ने बताया कि हमने ना कभी साहिल का नाम सुना ना ही उसको जानते थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बात भी गलत है कि हमने कभी अपनी बेटी को घर में बंद किया हो या डांटा पीटा हो.


इसके अलावा पीड़िता की मां ने कहा कि हमको नीतू के बारे में तो पता था, लेकिन भावना और झबरु कौन है? इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि लड़की 10 दिनों के लिए नीतू के घर पर गई थी, क्योंकि नीतू ने कहा था कि इसको मेरे पास भेज दीजिए मेरे बच्चों को पढ़ा देगी, क्योंकि उसका पति कहीं बंद था.


इसके साथ ही पीड़िता की मां ने बताया कि वो कभी-कभी उनके मोबाइल से वीडियो बनाती थी, लेकिन जब वो काम पर जाती थी तो अपना मोबाइल साथ लेकर जाती थी और हमने कभी भी बेटी को घर में बंद नहीं किया और न ही हम उसको डांटते और पीटते थे.


'मैं साहिल को नहीं जानती थी'- पीड़िता की मां


पीड़िता की मां का कहना है कि जब वीडियो देखा तो पता चला कि वहां पर लोग खड़े देख रहे थे, अगर उस जगह मैं होती और किसी और की बेटी होती तो मैं उसको बचाने की कोशिश करती. उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने साहिल को थाने में देखा तो मैं उसको पहचानती भी नहीं थी मुझे लगा कि वो किसी और केस का आरोपी है, लेकिन बाद में पता चला कि यही साहिल है जिसने मेरी बेटी की हत्या की है. 


यह भी पढ़ें:-


2000 Rupee Note: दो हजार रुपये का नोट बदलने के खिलाफ याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं