Delhi Shahbad Dairy Murder: दिल्ली के शाहबाद डेरी हत्याकांड का आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में हैं. दो दिन की रिमांड के बाद पुलिस आज गुरुवार (1 जून) को कोर्ट में पेश करेगी. पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया कि वह पीड़िता के साथ रिलेशन में था,लेकिन वह कुछ समय से उसे इग्नोर कर रही थी, जिससे वह गुस्से में था. खास बात ये है कि नाबालिग पीड़िता के पिता को भी इस रिश्ते के बारे में जानकारी थी. पीड़िता के पिता ने पुलिस एफआईआर में इसके बारे में बताया है, जिसकी कॉपी एबीपी न्यूज के पास मौजूद है.
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 28 मई की शाम 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई थी. चाकू से हमले के बाद जब पीड़िता गिर गई, तो आरोपी ने पास से पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई बार मारा. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता के पिता को उसकी एक सहेली ने ही दी थी.
सहेली के पास रह रही थी पीड़िता
एफआईआर में दर्ज पिता के बयान के मुताबिक, उनकी बेटी पिछले 10 दिन से नीतू नाम की सहेली के पास रह रही थी. 28-29 मई की दरमियानी रात को नीतू पीड़िता के घर पहुंची और उसके परिजनों को बताया कि साहिल नाम के लड़के ने उनकी बेटी को चाकू और पत्थरों से मार दिया है.
पिता को थी रिश्ते की जानकारी
एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी लड़की की पिछले करीब 1 साल से एक साहिल नाम के लड़के से दोस्ती थी. इसमें साहिल का पता दिल्ली के बरवाला स्थित जैन कॉलोनी का बताया गया है.
कई बार की समझाने की कोशिश
पिता ने नाबालिग बेटी को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह गुस्सा होकर घर छोड़ देती थी. पीड़िता के पिता ने बताया, मेरी लड़की अक्सर हमारे सामने साहिल का जिक्र करती थी लेकिन हम उसे समझाते थे कि बेटा अभी तू छोटी है तेरी पड़ने लिखने की उम्र है. जब भी हम उसे समझाते तो वह हमसे नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती थी.
यह भी पढ़ें
Delhi Murder Case: सिर और पेट पर घाव, आंतें बाहर... कितना दर्दनाक था दिल्ली हत्याकांड, FIR से खुलासा