Delhi Murder Cases List: भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) अपनी ऐतिहासिक विरासत के अलावा शहर में होने वाले क्राइम के लिए भी आए दिन सुर्खियों में रहती है. इनमें ज्यादातर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध शामिल हैं. इस बार दिल्ली से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनते ही लोगों की रूह कांप उठेगी. शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार (28 मई) को साहिल नाम के एक लड़के ने 16 साल की नाबालिग की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी गई और लोग देखते रहे. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बीते 10 सालों में क्राइम का ग्राफ लगभग एक जैसा रहा है. केवल हत्या की बात करें तो राजधानी में बीते एक दशक में लगभग 5,118 हत्या के मामले सामने आए हैं. यह वो मामले हैं जो क्राइम रिकॉर्ड में हैं. चलिए आपको सिलसिलेवाल बताते हैं 2013 से लेकर साल 2022 तक कितनी हत्याएं हुई हैं. 

संख्या साल  हत्याएं 
1. 2013 517
2. 2014 586
3. 2015 570
4. 2016 528
5. 2017 487
6. 2018 513
7. 2019 521
8. 2020 472
9. 2021 459
10. 2022 465 (नवंबर तक)

दिल्ली में नाबालिग की हत्या

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार (28 मई) की रात एक युवक ने अपनी गर्लफेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी युवक साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया. 

40 बार चाकू से वार 

पुलिस ने बताया कि साहिल और नाबालिक लड़की अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद दोनों ने बात करनी बंद कर दी थी. इसके बाद जब लड़की बर्थडे में जा रही थी, तभी उसपर हमला कर दिया गया. आरोपी ने लड़की को पत्थर से कुचल-कुचल कर मारने से पहले 40 बार उस पर चाकू से वार किया था.

ये भी पढ़ें: 

Delhi Murder: दिल्ली में नाबालिग की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साहिल गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर चाकू से किए थे 40 वार