एक्सप्लोरर
Advertisement
केरल के सीएम बोले, दिल्ली-नागपुर तय नहीं करेंगे हम क्या खाएं, पढ़ें अभी तक के 10 अपडेट्स
नई दिल्ली: केरल में बीफ को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मारे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक के फैसले के विरोध में केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि दिल्ली और नागपुर यह तय नहीं कर सकते कि हमें क्या खाना और क्या नहीं खाना है. केंद्र सरकार ने पशु बाज़ारों में कत्ल के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका केरल में विरोध हो रहा है.
10 प्वाइंट्स में अभी तक का पूरा मामला?
- केरल के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के खिलाफ कोर्ट जा सकती है. राज्य की सीपीएम सरकार ने केंद्र के फैसले के विरोध में करीब 200 जगहों पर बीफ पार्टी का आयोजन किया.
- केरल की ज्यादा पार्टियां केद्र सरकार के आदेश का विरोध कर रहीं हैं. बीजेपी को छोड़कर नए नियम को किसी भी पार्टी का समर्थन हासिल नहीं है. बीजेपी ने फैसले का स्वागत किया है.
- केरल के बाद तमिलनाडु में भी केंद्र सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है. केरल के बाद रविवार रात IIT मद्रास के 50 से ज्यादा स्टूडेंट ने बीफ फेस्ट आयोजित किया. सरकार के फैसले के विरोध में डीएमके ने भी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
- केरल में कांग्रेस भी फैसले का विरोध कर रही है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में कन्नूर में सरेआम सड़क पर पशुवध किया इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा. कांग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को गलत बताया.
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केरल में कांग्रेस से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने गऊ माता के लिए जो हरकत की है हम उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. इस तरह की संस्कृति और रास्ते का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में जगह नहीं है इसीलिए उन लोगों को प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया है.
- कन्नूर के वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कुछ तस्वीरें जारी कर दावा किया था कि कन्नूर में पशु हत्या में शामिल कांग्रेस नेता...राहुल गांधी का करीबी है. बग्गा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने एक और बीफ पार्टी का आयोजन किया है.
- केरल के साथ ही पुद्दुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने भी केंद्र सरकार के नए नियम का विरोध किया है. वी नारायणसामी ने कहा कि फैसले से केंद्र सरकार के निरंकुश, रवैये का पता चलता है.
- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नए नियम के खिलाफ पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. विजयन ने प्रधानमंत्री को लिखी अपनी चिट्ठी में नियम खत्म करने की मांग की है. कहा है, “मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करता हूं और नए प्रतिबंधों को हटाने की मांग करता हूं, ताकि देश के लाखों पशुपालकों, किसानों की आजीविका को सुरक्षित किया जा सके और संविधान के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा भी की जा सके. यहां तक असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी शाकाहारियों की अपेक्षा मांसाहारियों की संख्या अधिक है.”
- सीएम योगी ने कल इस विवाद पर कहा था, ''सरकार का एक आदेश जारी होने के बाद कल केरल में जिस तरह से बीफ पार्टी दी गई थी, उससे मुझे लगता है कि इस देश के अंदर एक दूसरे की भावनाओं के सम्मान की बात होती है और कई संगठन सेक्युलरिज्म के नाम पर इस प्रकार मांग करते हैं. लेकिन केरल की दुर्भाग्यूपूर्ण घटना पर उसके मुंह क्यों बंद हैं? मुझे यह बात कभी समझ में नहीं आती. वे लोग इस मुद्दे पर मौन हैं.''
- पर्यावरण मंत्रालय ने पशु बाजार में जानवरों को कत्ल करने के मकसद से होने वाली खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है. अब मवेशी खरीदने वालों को एक हलफनामा देना होगा जिसमें ये सुनिश्चित करना होगा कि बेचे जाने वाले जानवरों का कत्ल नहीं किया जाएगा. पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के तहत इस पर रोक लगा दी है. पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता को रोकने के लिए ये पाबंदी लगायी गयी है. जानवर की खरीदने वाले को बताना होगा कि उसे मारने के लिए नहीं बल्कि कृषि उद्देश्य के लिए खरीदा जा रहा है. यानि अब बैल, गाय, भैंस, स्टीयर, बछड़ों और ऊंट को खरीदने से पहले एक अंडरटेकिंग देनी होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion