IMD Weather Forecast: भारत के कई हिस्सों में गर्मी लोगों को झुलसा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (22 मई) को सबसे गर्म इलाका नजफगढ़ रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य इलाकों जैसे कि नरेला में 45.3 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 45.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, दिल्ली के आयानगर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट एक्यू वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, सोमवार (22 मई) को दिल्ली का कुलमिलाकर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बताया गया. इसी साइट पर जानकारी दी गई कि कल यानी मंगलवार (23 मई) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
गरज के साथ तेज हवाओं का पूर्वानुमान
सोमवार (22 मई) को जारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 मई को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में कुछ एक स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. ऐसा ही हाल 24 और 25 मई को उत्तराखंड में देखने का मिल सकता है.
कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 26 मई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और कभी-कभार तेज हवाएं चलने की संभावना है. मुख्य रूप से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज, बिजली और तेज या जोरदार हवा के झौंके के साथ बारिश होने की भी संभावना है. इस तरह के मौसम की संभावना 24 और 25 मई को ज्यादा है.
23 और 24 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं 24 मई को पंजाब में भारी बारिश हो सकती है.
इन जगहों पर ओलावृष्टि और आंधी की संभावना
23 मई को हिमाचल प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. वहीं 24 मई को हरियाणा और 24-25 मई को उत्तर राजस्थान में भी कुछ एक स्थानों पर ओले गिर सकते हैं. 23 से 25 मई के दौरान राजस्थान में तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ धूल भरी आंधी आने की भी संभावना जताई गई है. पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.