Delhi News: दिल्ली (Delhi) के नंद नगरी (Nand Nagri) इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मार देने की धमकी का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने इमामुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस का कहना है कि जैसे ही हमें जानकारी मिली हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है. 


आरोपी इमामुद्दीन के खिलाफ दर्ज शिकायत में लिखा है कि लड़की कुछ सामान लेने के लिए पास की दुकान पर गई थी और तब इमामुद्दीन ने लड़की के साथ छेड़खानी की. इसके साथ ही घटना को लेकर किसी को बताने से इनकार कर दिया. छेड़खानी के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली के नंद नगरी इलाके का है, जहां 12 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी की गई. यह घटना उस दौरान हुई जब लड़की पास की दुकान में कुछ सामान लेने गई थी. इस दौरान आरोपी को मौका मिल गया और उसने लड़की के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया.


इतना ही नहीं छेड़खानी करने के बाद आरोपी ने लड़की से यह बात किसी से न कहने के लिए भी कहा और जान से मारने तक की धमकी दे डाली. लड़की ने सारी बात घर आकर बताई तो पूरा मामला सामने आया. जिसके बाद परिजनों ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की और मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई.


वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम इमामुद्दीन बताया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:-


Human Trafficking: 'गुजरात में 40 हजार लड़कियां कहां गईं?' सामना में उठाए सवाल, NCRB रिपोर्ट का दिया हवाला