दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री की लिफ्ट गिरी, 3 मजदूरों की मौत, लापरवाही के तहत केस दर्ज
Naraina Industrial Area news: दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फैक्ट्री की लिफ्ट अचानक गिर गई, जिससे 3 लोगों की जान चली गई. इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
Delhi Naraina Industrial Area Lift Fell: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) के नारायणा (नरैना) इंडस्ट्रियल एरिया में एक गुटखा फैक्ट्री की लिफ्ट अचानक गिर गई. कई सफाई कर्मचारी हादसे की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि 3 लोगों की जान गई है, जबकि एक अन्य घायल हुआ है. यह हादसा रविवार, शाम 5 बजे तकनीकी खराबी आने के कारण हुआ.
नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में जानलेवा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री की लिफ्ट गिरने से वहां कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. बताया गया कि ऊंचाई से लिफ्ट गिरने की वजह से कई लोगों की जान चली गई है. जान गंवाने वाले सभी मजदूर हैं, जो सफाई का काम करते थे. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लापरवाही के तहत केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने लापरवाही के तहत केस दर्ज किया है. हादसे के बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान कुलवंत सिंह (30) निवासी जेजे कॉलोनी, इंदरपुरी, दीपक कुमार (26) निवासी जेजे कॉलोनी, इंदरपुरी, सन्नू (33) निवासी प्रेम नगर 2, नारायण विहार, किरारी सुलेमान नगर बताई गई है.
मुंबई में भी हुआ था भयावह हादसा
इससे पहले मुंबई के उपनगर विक्रोली में भी एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. जहां एक 25 मंजिला इमारत में लगी लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 20 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. वह घटना बुधवार, 4 जनवरी की दोपहर को हुई थी. उस मामले में नगर निगम की ओर से कहा गया था कि कांच के केबिन वाली लिफ्ट में 4 लोग सवार थे, जो लिफ्ट के अचानक गिरने के बाद भू-तल पर अंदर ही फंस गए थे. यह दुर्घटना पूर्वी मुंबई उपनगर के स्टेशन रोड स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी हुई थी.
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक से बचने के लिए सर्दियों में बिल्कुल न करें ये काम, मामले बढ़ने के बाद स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने दी सलाह