Delhi Murder: दिल्ली से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार (28 जून) की सुबह घर में पति पत्नी के शव मिले. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है. 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार पति ने पत्नी की पेचकस घोंपकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है.


शादी को हो चुके थे कई साल 
जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी को काफी साल हो चुके थे. बताया जा रहा है कि उनका 15 साल का बच्चा भी है. पड़ोसियों ने बताया कि पति पत्नी में पिछले 3 दिनों से झगड़ा चल रहा था. रात में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद सुबह दोनों के शव मिले. दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है.


पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इसके पहले भी उत्तर प्रदेश से भी ऐसा मामला सामने आया था. राज्य में बांदा जिले में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद की वजह से पति ने पत्नी पर नुकीले रॉड से हमला कर दिया. हमले में गर्दन में गंभीर चोट आने से पत्नी की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया था.


इसके अलावा इलाके में एक और मामला सामने आया था. जहां पति ने पत्नी के मायके पहुंचकर जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक मायके में रह रही पत्नी को ससुराल ले जाने को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद के बाद सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें


UCC: पीएम मोदी ने फूंक दिया 2024 की लड़ाई का बिगुल! क्या बीजेपी ने चला दिया है ब्रह्मास्त्र?