Delhi-NCR AQI: दिल्ली में लोगों का दम घोंट रही जहरीली हवा, तुरंत पाबंदियां लागू करने के निर्देश
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर प्रदूषण के कारण स्थिति खतरनाक होती नजर आ रही है. दिवाली के बाद से यहां AQI लगातार गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है.
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक प्रदूषण है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब स्थिति से गंभीर स्थिति में पहुंचने के करीब है. ऐसे में केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने एनसीआर (NCR) के अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण तीन के तहत तुरंत पाबंदियां लागू करने के निर्देश दिए हैं.
सीपीसीबी (CPCB) के मुताबिक, आज (30 अक्टूबर) सुबह आनंद विहार का AQI 469, वजीर पुर का AQI 419, NSIT द्वारका का AQI 425 दर्ज किया गया. अशोक विहार का AQI 400, जहांगीर पुरी का AQI 416 विवेक विहार का AQI 422 रहा. खराब होती स्थिति के बीच पंजाबी बाग का AQI 396, नेहरू नगर का AQI 390 ,सोनिया विहार का AQI 392 और मुंडका का AQI 394 दर्ज किया गया है.
NCR में हवा की स्थिति
सीपीसीबी (CPCB) ने बताया कि फरीदाबाद का AQI 417 ( गंभीर), गुरुग्राम का AQI 356 (बेहद खराब), नोएडा का AQI 360 (बेहद खराब), ग्रेटर नोएडा का AQI 366 (बेहद खराब) गाजियाबाद का AQI 362 (बेहद खराब) दर्ज किया गया. दिवाली (Diwali) के बाद बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया गया है.
निर्माण गतिविधियों पर रोक
अब जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर एनसीआर में सभी तरह की निर्माण गतिविधियों पर रोक रहेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी. साथ ही सीएक्यूएम ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल वाले चार चक्का वाहनों पर पाबंदी लगा सकती हैं. इतना ही नहीं स्वच्छ ऊर्जा से नहीं चलने वाले ईंट भट्ठों, पत्थर क्रशर, खनन और इससे जुड़ी गतिविधियों पर एनसीआर में पाबंदी लगा दी गई है.
ये भी पढ़ें: