दिल्ली-NCR में 18 जून से लग जाएगा टोटल लॉकडाउन, जानिए इस वायरल मैसेज का सच
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज की सच्चाई ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने इस मैसेज की सच्चाई सामने रखी है.
नई दिल्ली: देशभर में अब लॉकडाउन में ढ़ील दी गई है लेकिन इसी बीच लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल है. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है कि दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर लॉकडाउन लगने वाला है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से टोटल लॉकडाउन होने जा रहा है.
अब लोगों को इसको लेकर असमंजस है. क्या है सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज की सच्चाई ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने इस मैसेज की सच्चाई सामने रखी है. इससे पहले कि हम इस वायरल मैसेज का सच जानें आइए देखते हैं इसमें क्या दावा किया गया है.
क्या है वायरल मैसेज में
इसमें गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन होगा.
क्या है सच्चाई
केंद्र सरकार की तरफ से इसपर सफाई आई है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने साफ कहा कि यह मैसेज फर्जी है. सरकार ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और उनपर यकीन न करने की अपील की है.
Claim: A message on Facebook claiming strict #Lockdown from 18th June. #PIBFactCheck: It's #Fake. There is no such plan under consideration. Please beware of rumour mongers. pic.twitter.com/NqSXOpy9n9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 14, 2020
बता दें कि दिल्ली में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं. पिछले तीन दिन से, रोज 2000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. कन्फर्म मामलों की संख्या 41 हजार के पार चली गई है.