Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, नेपाल में शुक्रवार (3 अक्टूबर) को रात 11:32 बजे 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था.


उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटकों के चलते घरों से बाहर आए कुछ लोगों ने एबीपी न्यूज के साथ अनुभव साझा किया. लखनऊ में एक युवती ने कहा, ''मैं पढ़ाई कर रही थी. अचानक चेयर बहुत जोर से हिलने लगी. करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस हुई. मैं दोड़ते हुए मेरे भाई के पास गई, उसने बोला भूकंप आया है. तब मैंने मम्मी को उठाया.''


'दरवाजा ऐसे हिल रहा था जैसे...'


लखनऊ में एक महिला ने कहा, ''मेरे हसबैंड सोए हुए थे, वो उठकर एकदम बैठ गए और पूछा कि क्या भूकंप आया है, मैं बाहर की तरफ गई तो हमारी टीवी रेक पर एक छोटा झूला रखा था जो काफी तेज हिल रहा था और दरवाजा ऐसे हिल रहा था जैसे कोई खटखटा रहा हो बहुत जोर से. फिर मैंने बच्चों को उठाया और हम लोग नीचे चले आए.''


'अब जाने में भी डर लग रहा है'


नोएडा में एक महिला ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ''मैं सो रही थी. तभी झटके महसूस हुए. मैं डर गई थी. मैं नीचे आ गई. अब जाने में भी डर लग रहा है. रातों की नींद गायब हो गई है.''


'मैं 13वें मंजिल पर रहती हूं, काफी डर गई थी'


एक अन्य महिला ने कहा, ''मैं बेटे को पढ़ा रही थी. पंखा हिला. मैं सीढ़ी से बेटे को लेकर आई. मैं 13वें मंजिल पर रहती हूं. मैं काफी डर गई थी.'' पटना में एक शख्स ने कहा कि वह सोया हुआ था, पता चल गया था कि भूकंप आया है.



'मैं टीवी देख रहा था और अचानक...'


नोएडा के रहने वाले तुषार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मैं टीवी देख रहा था और अचानक मुझे चक्कर जैसा महसूस हुआ... फिर मैंने टीवी पर भूकंप के बारे में देखा और अचानक अपने घर से बाहर आ गया. बाहर बहुत से लोग थे."






पटना का वीडियो



'लगता है कि अभी दोबारा आएगा...'


भूकंप के अनुभव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली में एक महिला ने कहा, ''लगता है कि अभी दोबारा आएगा... क्योंकि दस मिनट तो सोचने में ही लग गया कि ये हो क्या रहा है. अपने आपको संभालना ही मुश्किल लगने लगा था, घबराहट सी महसूस होने लग गई कि ये हो क्या रहा है?''



इसी तरह और भी कई लोगों ने भूकंप को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते एक महीने में ऐसा तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आए हैं.


यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक हुए महसूस