'मृत्यु तो मेरी दोस्त है...ये कब हुआ'- भूकंप के बाद लोगों ने ट्विटर पर मीम्स के जरिए दिए ऐसे रिएक्शन
Delhi NCR Earthquake: उत्तरी भारत में मंगलवार रात करीब 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. भूकंप के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आएं.
Earthquake In North India: उत्तर भारत में देर रात आए तेज भूंकप (Earthquake) के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. देर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट में आए भूकंट के झटकों ने लोगों को दहशत में भर दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) में बताया जा रहा है. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र होने के कारण करीब 6.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप लोगों को तेज झटका दे गया.
नेपाल में भूकंप का केंद्र होने के बावजूद इसका असर उत्तर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Twitter पर मीम्स की बाढ़
भूकंप के झटके महसूस होने के तुरंत बाद लोगों ने इसे कंफर्म करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और देखते ही देखते ट्विटर पर भूकंप ट्रेंड करने लगा. लोगों ने ट्विटर पर भूकंप के झटकों के वीडियो भी शेयर किए. दिल्ली में आए भूकंप के झटके को लेकर एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर किया. कृष्ण राजपूत नामक ट्विटर यूजर ने एक फोटो मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है- "मैं नहीं बचेगा इधर, मर जाएगा मैं." वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर साहिल कश्यम ने भूकंप को लेकर मीम शेयर करते हुए लिखा, "मेरे को धक-धक हो रैला है."
Continues #earthquake in #delhi
— Krishan Rajput 🇮🇳 (@Krishthisside) November 8, 2022
Me right now -😢 pic.twitter.com/2zY4t5HDrp
सूरज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि घर के बाहर प्रदूषण का खतरा है. घर के अंदर भूकंप का. ऐसे में लोग कैसे जिएं. उन्होंने भूकंप को लेकर एक फनी मीम के जरिए अपनी भावनाएं शेयर की.
First pollution, now Earthquake. Delhi people be like:#earthquake pic.twitter.com/IiVO2I6v5F
— Suraj 🔱 (@_Surajprajapat) November 8, 2022
जसमीत कौर नाम की ट्विटर यूजर एक मीम के जरिए अपनी भावनाए व्यक्त करते हुए लिखा कि दिन में प्रदूषण, शाम को ग्रहण अब रात में भूकंप. उन्होंने मीम के जरिए दिल्लीवालों की परेशानी बताने की कोशिश की.
Delhi people today be like👇🏻#earthquake2022 #earthquake #delhincr #Pollution #delhilife #delhiearthquake pic.twitter.com/j0HvTxnzeh
— Jasmeet Kaur (@Jasmeetkaurc) November 8, 2022
भूकंप के झटकों को लेकर एक यूजर ने लिखा कि पहले प्रदूषण और अब दिल्ली में भूकंप. एक दूसरे यूजर ने भूकंप के झटके महसूस होने के बाद एक मीम शेयर किया करते हुए उसमें लिखा, "मृत्यु तो मेरी दोस्त है". एक अन्य यूजर ने ट्विटर मीम शेयर करते हुए लिखा, "यह कब हुआ?"
#earthquakeindelhi #earthquake #भूकंप
— Ranbir Singh (@itsranbirsingh5) November 8, 2022
😂😂
After surviving earthquake pic.twitter.com/IJ1z0FErmo
Delhi people waking up to news of Earthquake:#भूकंप#earthquake pic.twitter.com/532fz7MJb0
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 8, 2022
बता दें, राजधानी दिल्ली में देर रात करीब 1.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः-