Earthquake In North India: उत्तर भारत में देर रात आए तेज भूंकप (Earthquake) के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए. देर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट में आए भूकंट के झटकों ने लोगों को दहशत में भर दिया. भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) में बताया जा रहा है. जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र होने के कारण करीब 6.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप लोगों को तेज झटका दे गया.
नेपाल में भूकंप का केंद्र होने के बावजूद इसका असर उत्तर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलावा उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और नॉर्थ-ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Twitter पर मीम्स की बाढ़
भूकंप के झटके महसूस होने के तुरंत बाद लोगों ने इसे कंफर्म करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और देखते ही देखते ट्विटर पर भूकंप ट्रेंड करने लगा. लोगों ने ट्विटर पर भूकंप के झटकों के वीडियो भी शेयर किए. दिल्ली में आए भूकंप के झटके को लेकर एक ट्विटर यूजर ने मीम शेयर किया. कृष्ण राजपूत नामक ट्विटर यूजर ने एक फोटो मीम शेयर किया, जिसमें लिखा है- "मैं नहीं बचेगा इधर, मर जाएगा मैं." वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर साहिल कश्यम ने भूकंप को लेकर मीम शेयर करते हुए लिखा, "मेरे को धक-धक हो रैला है."
सूरज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि घर के बाहर प्रदूषण का खतरा है. घर के अंदर भूकंप का. ऐसे में लोग कैसे जिएं. उन्होंने भूकंप को लेकर एक फनी मीम के जरिए अपनी भावनाएं शेयर की.
जसमीत कौर नाम की ट्विटर यूजर एक मीम के जरिए अपनी भावनाए व्यक्त करते हुए लिखा कि दिन में प्रदूषण, शाम को ग्रहण अब रात में भूकंप. उन्होंने मीम के जरिए दिल्लीवालों की परेशानी बताने की कोशिश की.
भूकंप के झटकों को लेकर एक यूजर ने लिखा कि पहले प्रदूषण और अब दिल्ली में भूकंप. एक दूसरे यूजर ने भूकंप के झटके महसूस होने के बाद एक मीम शेयर किया करते हुए उसमें लिखा, "मृत्यु तो मेरी दोस्त है". एक अन्य यूजर ने ट्विटर मीम शेयर करते हुए लिखा, "यह कब हुआ?"
बता दें, राजधानी दिल्ली में देर रात करीब 1.57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः-