Faridabad Traffic Advisory: भारत जोड़ो यात्रा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें
Bharat Jodo Yatra Traffic Advisory Faridabad : भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जाने 23 और 24 दिसम्बर को कहां, कब और कौन सी रोड रहेगी बंद.
![Faridabad Traffic Advisory: भारत जोड़ो यात्रा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें delhi ncr haryana rahul gandhi bharat jodo yatra traffic advisory routes from faridabad to delhi will close 23 24 december ann Faridabad Traffic Advisory: भारत जोड़ो यात्रा के लिए फरीदाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/6da0dcfe066e3f3085a4591c9c85cf651671711202332398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Advisory Faridabad : भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा सोहना की तरफ से खोरी जमालपुर गांव से सीधा चलकर सिरोही गांव धौज से होते हुए पाली चौक, पाली डबुआ रोड, 17 नम्बर चुंगी, 3 नम्बर पुलिया, 2/3 के गोल चक्कर, ईएसआई लाल बत्ती से रोज गार्डन के सामने से मेट्रो चौक, बीके चौक, नीलम चौक से होते हुए एनएज- 44 पर अजरोंदा फ्लाईओवर पहुंचेगी. वहां से सर्विस रोड से दिल्ली- मथुरा रोड, ओल्ड चौक, बडखल चौक से होते हुए गोपाल गार्डन पहुंचेगी. वहां शाम को पब्लिक मीटिंग और उसके बाद नाइट स्टे होगा.
फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
23 दिसम्बर को बल्लभगढ़ से धौज के रास्ते सोहना जाने वाले सभी तरह के वाहन सुबह 4 बजे से दोपहर तक पूरी तरह बन्द रहेंगे.
23 दिसम्बर को शाम 4 बजे से बडखल चौक, ओल्ड चौक और नीलम अजरोंदा चौक से एनआईटी की तरफ आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पाबन्दी रहेगी.
23 दिसम्बर को शाम 4 बजे से दिल्ली- मथुरा रोड पर नीलम फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ जाने वाली सर्विस रोड और एनएच-2 पर भारत जोड़ो यात्रा के चलते सभी प्रकार का यातायात बन्द रहेगा.
23 दिसंबर को मथुरा-दिल्ली हाईवे से एनआईटी में आने जाने के लिए सोहना रोड फलाईओवर, बाटा चौक फलाईओवर, मेवला महाराजपुर अंडर पास व एनएचपीसी चौक ग्रीनफील्ड अंडर पास का प्रयोग करें. दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद बल्लभगढ़ पलवल की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन रोजाना की तरह चलता रहेगा.
24 दिसम्बर को 4 बजे से सुबह 9 बजे तक दिल्ली की तरफ जाने वाला सर्विस व एनएच-2 रोड और मेवला महाराजपुर, ग्रीन फिल्ड, एनएचपीसी चौक बन्द रहेंगे.
ट्रैफिक से जुड़ी अहम सूचना
यात्रा के दौरान दोनों दिन फरीदाबाद में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. पलवल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन केजीपी का उपयोग करेंगे. 23 दिसंबर को शाम 4 बजे से पलवल से दिल्ली जाने वाले यात्री कैली फ्लाईओवर के नीचे से बाईपास रोड होते हुए यात्रा करेंगे.
एनआईटी एरिया से दिल्ली जाने वाले यात्री बाटा फ्लाईओवर से बल्लभगढ़ की ओर जाकर कैली फ्लाईओवर से बाईपास होते हुए दिल्ली जाएंगे व अनखीर चौक, अनगंपुर चौक से पहलादपुर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली से पलवल जाने वाला ट्रैफिक मथुरा हाईवे पर निरंतर चलता रहेगा. वाहन चालक ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही अपनी यात्रा प्लान करें ताकि आमजन को यातायात से संबंधित किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
ये भी पढे़ : PM Modi Meeting: कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों की हुई समीक्षा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)