Delhi Rains: दिल्ली में भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मॉनसून की बारिश राहत लेकर आ गया है. राजधानी में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश हो रही है. शहर के जिन हिस्सों में आज बारिश हुई उसमें ईस्ट ऑफ कैलाश, बुराड़ी, शाहदरा, पटपड़गंज, आईटीओ क्रॉसिंग और इंडिया गेट शामिल हैं. इन इलाकों में आज तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD की मानें को राजधानी में कल रात यानी 29 जून से ही मौसम में बदलाव नजर आ गया था और आज यानी 30 जून की सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं. राजधानी में गुरुवार सुबह से कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. फिलहाल दिल्ली के द्वारका से लेकर गाजियाबाद में झमाझम बारिश हो रही है, वहीं दूर के कईं इलाकों में बादल छाए हुए हैं और किसी भी वक्त बादल बरस सकते हैं.
शहर के कुछ हिस्सों से लगातार हुई बारिश के कारण जलमग्न सड़कें दिखाई दे रही हैं, वहीं बारिश के कारण ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने आज सुबह एक ट्वीट में शहर में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की पुष्टि की है. IMD ने गुरुवार को शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और शुक्रवार को हल्की बारिश की चेतावनी भी दी है. विभाग के अनुसार राजधानी में हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा.
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज पूरे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पूरी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है." मौसम विशेषज्ञों की माने तो मानसून के पहले 10 दिनों में तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने बुधवार को अनुमान जताया था कि 30 जून से एक जुलाई के बीच दिल्ली एनसीआर में मानसून दस्तक दे देगा. वहीं दिल्ली में आज बारिश के साथ तेज हवाओं और आंधी के भी आसार हैं. राजधानी के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: