Thunderstorm Damage: आफत की आंधी! कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़े पंडाल, दिल्ली में 2 तो राजस्थान में 3 की मौत, जानिए कहां कितना नुकसान
Delhi-NCR Thunderstorm Damage: दिल्ली-एनसीआर में आई आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. कुछ जगहों पर गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है.
Delhi Thunderstorm Updates: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बाद शुक्रवार (10 मई) रात अचानक मौसम ने करवट बदल लिया. भयंकर आंधी, तेज हवाओं और बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया. आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर गाड़ियों और घरों को नुकसान हुआ है. दिल्ली में पेड़ उखड़ने की वजह से उसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है. देश के अन्य हिस्सों में भी बदलते मौसम से लोग परेशान हुए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात बदले मौसम की वजह से राजधानी में ट्रैफिक बाधित हुआ, जबकि कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करने की नौबत तक आ गई. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद जैसे आसपास के इलाकों में भी अचानक आई धूल भरी आंधी की वजह से नुकसान हुआ है. नोएडा के सेक्टर 58 में एक इमारत को रिपेयर करने के लिए लगाई गई शटरिंग तेज हवाओं के चलते गाड़ियों के ऊपर गिर गई. इसकी चपेट में आकर कई गाड़ियों के शीशे टूट गए तो कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
Can’t see, just recording in the middle of a sandstorm in Delhi while waiting for my cab #delhiupdate #delhiweather #sandstorm pic.twitter.com/Nwk5ZhV1I2
— Bhaskar Bhuyan (@bhascore) May 10, 2024
आंधी से दिल्ली में दो लोगों की मौत, 23 लोग घायल
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि राजधानी में पेड़ गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं. आंधी की वजह बिल्डिंगों को हुए नुकसान की चपेट में आने से 17 लोग घायल हुए हैं. इस तरह कुल मिलाकर 23 लोग आंधी के चलते घायल हुए हैं. कल आए तूफान के बाद दिल्ली पुलिस को 400 से ज्यादा कॉल मिली, जिसमें पेड़ गिरने की 155, बिल्डिंग डैमेज की 55, बिजली बाधित होने की 202 कॉल शामिल हैं.
Two dead, 23 injured in Delhi as dust #storm uproots trees, damages buildings#DelhiWeather pic.twitter.com/0Sjcp4ipv3
— Rahul Sisodia (@Sisodia19Rahul) May 11, 2024
रोहिणी के जापानी पार्क में गिरा पंडाल, फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट
दिल्ली में रात को आए आंधी-तूफान की वजह से रोहिणी के जापानी पार्क में एक पंडाल गिर गई. पार्क में मेला लगा हुआ है, जहां पंडाल गिरने की घटना सामने आई. मेले में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली में कल रात खराब मौसम की वजह से 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा था. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में कई जगहों पर रात 10 बजे हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा रही है.
#WATCH | Delhi: A pandal in Rohini's Japanese Park collapsed after gusty winds hit the National Capital & the adjoining areas, yesterday.
— ANI (@ANI) May 11, 2024
A change in the weather was experienced in the National Capital after Delhi and the adjoining areas experienced a duststorm last night. pic.twitter.com/hiDA52qOAy
भारी बारिश से रोके गए बद्रीनाथ-केदारनाथ जा रहे यात्री
वहीं, बदलते मौसम का असर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में देखने को नहीं मिला है, बल्कि उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है. इसकी वजह से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया है. श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. सिरोबगड़ में लगातार मलबा गिरने से अभी तक सड़क नहीं खुल पाई है.
#WATCH | Due to heavy rains, the Badrinath-Rishikesh highway has been closed near Sirobagadh, due to which passengers going to Badrinath and Kedarnath have been stopped at Srikot-Srinagar and Kaliyasod.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2024
Srinagar Kotwal Hoshiyar Singh Pankholi said that care is being taken to… pic.twitter.com/tL9145RkHJ
राजस्थान के बूंदी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में भी मौसम ने करवट बदली, जिसकी चपेट में आकर लोगों को जान गंवानी पड़ी है. बूंदी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. यहां एक मकान पर बिजली गिर गई, जिसकी वजह से मकान के मलबे में दकर तीन लोगों की जान चली गई. तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें घायल हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आकाशीय बिजली गिरने की ये घटना दबलाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव की है.