Delhi Thunderstorm Updates: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बाद शुक्रवार (10 मई) रात अचानक मौसम ने करवट बदल लिया. भयंकर आंधी, तेज हवाओं और बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया. आंधी-तूफान की वजह से कई जगहों पर गाड़ियों और घरों को नुकसान हुआ है. दिल्ली में पेड़ उखड़ने की वजह से उसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हुई है. देश के अन्य हिस्सों में भी बदलते मौसम से लोग परेशान हुए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात बदले मौसम की वजह से राजधानी में ट्रैफिक बाधित हुआ, जबकि कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करने की नौबत तक आ गई. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद जैसे आसपास के इलाकों में भी अचानक आई धूल भरी आंधी की वजह से नुकसान हुआ है. नोएडा के सेक्टर 58 में एक इमारत को रिपेयर करने के लिए लगाई गई शटरिंग तेज हवाओं के चलते गाड़ियों के ऊपर गिर गई. इसकी चपेट में आकर कई गाड़ियों के शीशे टूट गए तो कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
आंधी से दिल्ली में दो लोगों की मौत, 23 लोग घायल
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि राजधानी में पेड़ गिरने की वजह से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं. आंधी की वजह बिल्डिंगों को हुए नुकसान की चपेट में आने से 17 लोग घायल हुए हैं. इस तरह कुल मिलाकर 23 लोग आंधी के चलते घायल हुए हैं. कल आए तूफान के बाद दिल्ली पुलिस को 400 से ज्यादा कॉल मिली, जिसमें पेड़ गिरने की 155, बिल्डिंग डैमेज की 55, बिजली बाधित होने की 202 कॉल शामिल हैं.
रोहिणी के जापानी पार्क में गिरा पंडाल, फ्लाइट्स हुईं डायवर्ट
दिल्ली में रात को आए आंधी-तूफान की वजह से रोहिणी के जापानी पार्क में एक पंडाल गिर गई. पार्क में मेला लगा हुआ है, जहां पंडाल गिरने की घटना सामने आई. मेले में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली में कल रात खराब मौसम की वजह से 9 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा था. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में कई जगहों पर रात 10 बजे हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा रही है.
भारी बारिश से रोके गए बद्रीनाथ-केदारनाथ जा रहे यात्री
वहीं, बदलते मौसम का असर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में देखने को नहीं मिला है, बल्कि उत्तराखंड में भी भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे सिरोबगड़ के पास बंद हो गया है. इसकी वजह से बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को श्रीकोट-श्रीनगर और कलियासौड़ में रोका गया है. श्रीनगर कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. सिरोबगड़ में लगातार मलबा गिरने से अभी तक सड़क नहीं खुल पाई है.
राजस्थान के बूंदी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले में भी मौसम ने करवट बदली, जिसकी चपेट में आकर लोगों को जान गंवानी पड़ी है. बूंदी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. यहां एक मकान पर बिजली गिर गई, जिसकी वजह से मकान के मलबे में दकर तीन लोगों की जान चली गई. तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें घायल हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आकाशीय बिजली गिरने की ये घटना दबलाना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव की है.