दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी. दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब से राजस्थान और मध्यप्रदेश में गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है. इसके चलते कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जबकि कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं . यूपी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगरा में गुरुवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं. गाजियाबाद में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे. 
 
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात सर्द हवाओं के साथ कई इलाके धुंध की चपेट में आ गए. कोहरे और कम विजिबिलिटी के बुधवार को कई सड़क हादसे भी हुए. बुधवार को घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स और रेल सेवाएं बाधित हुईं. इसके साथ ही राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. 

- कोहरे के चलते आज अब तक 22 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते 134 फ्लाइट्स (आने-जाने वाली उड़ानें) लेट हैं.

कहां कितनी विजिबिलिटी?

जगह  विजिबिलिटी 
दिल्ली पालम 25 मीटर 
सफदरजंग    50 मीटर 
पटियाला (पंजाब)  25 मीटर
लखनऊ और बनारस 25 मीटर

*सुबह 5:30 बजे के अनुसार


आज कैसा रहेगा मौसम?

- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को रात और सुबह में राष्ट्रीय राजधानी में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी घने कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो रही. 

IMD ने सैटेलाइट इमेज जारी की है, इसमें देखा जा सकता है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा दिख रहा है. यूपी और उत्तर राजस्थान के कई इलाकों के अलावा मध्यप्रदेश में भी घना कोहरा छाया हुआ है. 

 


एयर इंडिया ने यात्रियों को दी विशेष सुविधा

- बुधवार को कई ट्रेनें 8-8 घंटे तक देरी से चलीं. कई यात्रियों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर भी शेयर की. कई फ्लाइट्स का भी यही हाल रहा. कई उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ को नजदीकी एयरपोर्ट पर मोड़ दिया गया. एयर इंडिया ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की उड़ानें अगर कोहरे के कारण प्रभावित होने की संभावना है तो वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी बुकिंग को कैंसिल कर सकते हैं, या आगे बढ़ा सकते हैं. एयरलाइन ने ये फैसला पिछली सर्दियों में पेश 'फॉगकेयर' पहल के तहत किया है. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फॉगकेयर पहल उन यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास है, जिनकी उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की संभावना है. 

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा 

यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है, जबकि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की, छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा का यही हाल

उधर, पंजाब और हरियाणा में तापमान में लगातार गिरावट के चलते दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई.  पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 5.2 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 8.6 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 6.5 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.