नई दिल्ली: सर्दी का सितम धीरे-धीरे दिल्ली और एनसीआर में दिखने लगा है. दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा रहेगा वहीं शहरों में भी विज़िबिलिटी कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में सुबह करीब 6 बजे हल्का कोहरा छाया रहा. पहाड़ी इलाको में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में महसूस होने लगा है, सर्द हवाएं भी चलना शुरू हो चुकी हैं. लोग सड़कों पर अपनी सुरक्षा के मद्देनजर फॉग लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं.


दिल्ली में शनिवार सुबह बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 11.33 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 25.08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे के चलते लोगों को खासकर वाहन चालकों को दिक्कत पेश आ रही है. आने वाले दिनों में विजिबिलिटी कम होने का अंदेशा भी है.


मौसम विभाग द्वारा जारी दिल्ली एनसीआर का एक हफ्ते का ताज़ा अपडेट


12 दिसंबर- अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, बादल छाए रहेंगे और हल्का फॉग बना रहेगा.


13 दिसंबर- 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.


अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त घना कोहरा हो सकता है.


14 दिसंबर- 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में और गिरावट होगी.


अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त बेहद घना कोहरा हो सकता है.


15 दिसंबर- तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.


अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त बेहद घना कोहरा हो सकता है.


16 दिसंबर- अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है.


17 दिसंबर-  अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के वक्त हल्का घना कोहरा हो सकता है.


18 दिसंबर- अनुमान जताया गया है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, आसमान साफ रहेगा सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है.


यह भी पढ़ें-


Farmers Protest: वाशिंग मशीन-रोटी मेकर के बाद अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगाए गए फुट मसाजर


दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ कोरोना संक्रमित ठीक हुए, 24 घंटे में आए 6.26 लाख नए केस, 10 हजार मरीजों की मौत