Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस ने देश की राजधानी में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. करीब दो हफ्ते पहले हुई बारिश ने कुछ वक्त के लिए दिल्ली और एनसीआर का तापमान तो कम किया लेकिन उमस और चिलचिलाती धूप ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी.


लेकिन मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के लोगों को राहत की सास मिलने की उम्मीद सितंबर के पहले हफ्ते से ही नजर आ रही है. मौसम वैज्ञानिक RK जेनामानी के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान भवन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 6 सितंबर तक दिल्ली में रोज़ हल्की बारिश के साथ गरज का अनुमान है. इस दौरान तापमान भी 24 सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है.


न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है


भीषण गर्मी से झुलस रही दिल्ली को बारिश का बेसब्री से इंतजार था. राजधानी दिल्ली में फिलहाल हल्की बारिश हो रही है जो उमस भरी गर्मी को कुछ हद तक कम करेगा. अधिकतम पारा बीते दिन हुई बारिश से दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है. दिल्ली में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जिसने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड दिए. फिलहाल न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, वहीं अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस है.  दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.


भारतीय मौसम विज्ञान भवन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ,आने वाले हफ्ते में जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल-


1 सितंबर- मौसम विभाग द्वारा अनुमानित न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बीते दिन के मुकाबले तकरीबन 2 डिग्री पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है.बादल छाए रहेंगे ,गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.


2 सितंबर- न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. यानि न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.बीते दिन के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी अधिकतम तापमान में भी होगी. राहत की बात ये कि हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश के साथ गरज की संभावना है.


3 सितंबर- उमस भरी गर्मी की वापसी इस दिन तक हो सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान में लगातार तीसरे दिन एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है. हल्की बारिश हो सकती है.


4 सितंबर- न्यूनतम तापमान बीते दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी पर दर्ज किया जा सकता है. जो कि गर्मी और उमस लगातार बढ़ाएगा. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.


5 सितंबर- न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले कोई परिवर्तन की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है साथ ही हवाएं तीव्र गति से चलने की उम्मीद है. विंड स्पीड 20-30 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हो सकती हैं.


6 सितंबर- न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस के आस पास बना रहेगा. इस दिन बारिश की संभावना नहीं है लेकिन हल्के बादल बने रहेंगे.


यह भी पढ़ें.


Karnataka Car Accident: बेंगलुरु में तेज रफ्तार ऑडी कार बिजली खंभे से टकराने से 7 की मौत, विधायक के बेटे और बहू दोनों की मौत


India Corona Updates: 5 दिन बाद 40 हजार से कम आए कोरोना मामले, 65 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज