Opposition Meeting Highlights: 'INDIA', 26 विपक्षी दलों ने तय किया गठबंधन का नाम, राहुल गांधी बोले- बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई
NDA Vs Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है. इसमें विपक्षी महागठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया.
LIVE
Background
NDA Vs Opposition Parties Meet Live Updates: बेंगलुरु के बाद दिल्ली में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन है. एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हो सकती हैं. चिराग पासवान भी औपचारिक तौर पर NDA में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. मीटिंग के बाद सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
बेंगलुरु में एक दिन पहले (17 जुलाई) 26 विपक्षी दलों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. तकरीबन पौने दो घंटे चली बैठक के बाद डिनर पार्टी में सभी नेता शामिल हुए. विपक्षी एकता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम भारत के लोगों को तानाशाही, जन विरोधी, नफरत और लूट की राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं.
वहीं विपक्ष की बैठक पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी वार किया. उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. इनका न नेता है और न ही कोई नीति ये भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है. विपक्षी दलों की बैठक पर दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट किया- 'चोरों की बारात' पहुंची बेंगलुरु, मगर सवाल एक- दूल्हा कौन?
NDA की बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा, NDA को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. ये 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है.
Opposition Meeting Live: अब बीजेपी को इंडिया के खिलाफ लड़ना होगा- राउत
विपक्ष की बैठक पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अब बीजेपी को इंडिया के खिलाफ लड़ना होगा.
Opposition Meeting Live: विपक्षी दलों की बैठक से बीजेपी डरी- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की इस बैठक के नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि वे (बीजेपी) पूरी तरह से चिंतित हैं. हमें भारत के विचार की रक्षा करनी है जिसे भाजपा ने परेशान कर दिया है.
Opposition Meeting Live: असम के सीएम ने किया कटाक्ष
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारा सभ्यतागत संघर्ष भारत और इंडिया के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे.
Opposition Meeting Live: सभी पार्टियां अब 'इंडिया' के बैनर तले- डी राजा
विपक्ष की बैठक पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि बैठक में करीब 26 पार्टियां मौजूद रहीं. हमने सार्वजनिक महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा की. हम भाजपा से मिलकर लड़ने के संयुक्त निर्णय पर पहुंचे हैं. सभी पार्टियां अब 'इंडिया' के बैनर तले हैं. समन्वय समिति बनाने जैसे कई प्रस्ताव हैं. हमारा मानना है कि देश गंभीर खतरे में है. बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उन्हें तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता है.
Opposition Meeting Live: डीके शिवकुमार का बीजेपी पर निशाना
दिल्ली में एनडीए की बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें लंबे समय बाद एनडीए की याद आ रही है. पहले उन्होंने कहा था कि उन्हें एनडीए की जरूरत नहीं है, वे अकेले ही काफी हैं. लेकिन अब वे एक बैठक कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है.