Delhi Neb Sarai Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके की झुग्गियों में सोमवार शाम भयंकर आग लग गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी झुग्गियों में लगी आग को बुझाने में जुट गई है. सोमवार शाम अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है.


फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कही ये बात


आग लगने की इस घटने के बाद दिल्ली फायर सेवा के डिविज़िनल अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि आग कबाड़ के गोदाम और झुग्गियों में लगी थी. उन्होंने कहा, "फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई थीं. आग लगभग बुझा दी गई है. अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. फिर भी हम फिर से पूरे घटनास्थल की जांच कर रहे हैं."


आग लगने से कई झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग कड़ाके ठंड में  खुले आसमान के नीच सोने को मजबूर हो गए हैं. अभी तक किसी के भी मदद करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आग कितनी बड़ी थी इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली फायर ब्रिगेड ने इसे गंभीर की श्रेणी में रखा.


12 Rajya Sabha MPs Suspended: कांग्रेस, शिवसेना, TMC, CPI और CPM के 12 राज्यसभा सांसद मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित


Farm Laws Repeal Bill: कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों से पास हुआ बिल