नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के जरिए दिल्ली में वापसी की पूरी कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी के लिए गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के तिलक नगर में प्रचार किया. 23 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले 9 अप्रैल को तिलक नगर से सटे राजौरी गार्डन विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है.


कैप्टन का यह कार्यक्रम दिल्ली में होने वाले उपचुनाव को लेकर किया गया था, जहाँ उनके साथ पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी चंदीला मौजूद थी. कैप्टन ने कहा कि उपचुनाव की जीत के जश्न में भी वो शामिल होंगे. तिलक नगर में अपनी स्वागत में सभा बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि दिल्ली के भविष्य के लिए लोग कांग्रेस को वोट दें.


मंच से तो उन्होंने केजरीवाल को निशाने पर लिया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि लोग केजरीवाल को जान चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस की विरासत का हवाला देते हुए कैप्टन ने कहा कि पंजाब की तरह वह दिल्ली में भी कांग्रेस का झंडा देखना चाहते हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन का हौसला बढ़ाते हुए कैप्टन ने कहा कि एक दिन दिल्ली में माकन सरकार बनेगी. माकन ने पंजाब में कैप्टन की जीत को कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया.


दरअसल आम आदमी पार्टी की इंट्री के बाद से ही दिल्ली में कांग्रेस के बुरे दिन शुरु हो गए थे और पिछ्ले विधानसभा चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुला. अब पंजाब में आम आदमी पार्टी को हराने के बाद से दिल्ली कांग्रेस में नई जान आ गई है. कांग्रेस की कोशिश है कि आप में शिफ्ट हुआ उसका वोट बैंक दुबारा उसके पाले में आ जाए.


राजौरी गार्डन विधानसभा की सीट आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. इस सीट से आप ने हरजीत सिंह को उतारा है. वहीं बीजेपी की टिकट पर कद्दावर अकाली नेता मनजिंदर सिरसा मैदान में हैं. राजौरी गार्डन में 9 अप्रैल को मतदान होना है और मतगणना 12 अप्रैल को है. इसके नतीजे 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव को भी प्रभावित करेंगे.