राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोज नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर केजरीवाल सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम कदमों के बावजूद रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 10 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि 48 लोगों की जान चली गई. एक दिन में दर्ज होने वाला कोरोना का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.


इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7 लाख 25 हजार 197 हो गए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 5158 लोग ठीक भी हुए हैं.  इसके साथ ही, बीते 24 घन्टे में हुए रिकॉर्ड टेस्ट कराए गए. कुल 1,14,288 टेस्ट किये गए जो अब तक सबसे ज़्यादा है. पॉजिटिविटी रेट- 9.43% है.


24 घन्टे में 48 मरीजों की मौत, 14 दिसम्बर के बाद सबसे ज्यादा मौत
(14 दिसम्बर को हुई थी 60 मौत, 11,283 हुआ मौत का कुल आंकड़ा)


साढ़े 5 हजार से ज्यादा हुई कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या, 5705 हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा


34,341 हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या
(29 नवम्बर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या, 29 नवम्बर को थे 35,091 सक्रिय मरीज)


होम आइसोलेशन का आंकड़ा 17 हजार के पार, 17,093 हुई संख्या
(3 दिसम्बर 2020 को होम आइसोलेशन में थे 17,790 मरीज)


4.73 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर
(5 दिसम्बर 2020 को 5.23 फीसदी थी सक्रिय मरीजों की दर)


रिकवरी दर घटकर 93.7 फीसदी हुई
(5 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे कम, 5 दिसम्बर को 93.85 फीसदी थी दर)


24 घन्टे में सामने आए 10,774 केस, कुल आंकड़ा 7,25,197


24 घन्टे में ठीक हुए 5158 मरीज, कुल आंकड़ा 6,79,573


24 घन्टे में हुए 1,14,288 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,55,58,243
(RTPCR टेस्ट 76,954 एंटीजन 37,334)


कोरोना डेथ रेट- 1.56 फीसदी